April 27, 2024

प्रशासन द्वारा हर दिन इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने युद्ध स्तर पर किया जा रहा है काम


बिलासपुर. कोविड से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा असाधारण प्रयास किये जा रहे है। केवल 10 दिनों के भीतर रतनपुर स्थित लखनी देवी मंदिर परिसर में आक्सीजन बेड का बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिया गया है। कोटा विकासखण्ड में सी.वी.रमन यूनिवर्सिटी परिसर में भी कोविड केयर सेंटर की तैयारी अंतिम चरण में है। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने आज तैयार किये जा रहे इन दोनों कोविड केयर सेंटरों का जायजा लिया।


कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर हर दिन आॅक्सीजन बेड बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रहे है। प्रशासन द्वारा हर दिन इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि न्यूनतम समय में जिले में कोरोना पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए अधिक से अधिक आक्सीजन बेड उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर ने सबसे पहले विकासखण्ड कोटा में सीवी रमन यूनिवर्सिटी परिसर में तैयार किये जा रहे 20 बिस्तरयुक्त कोविड केयर संेटर का जायजा लिया। यहां 10 आॅक्सजीनेटेड बेड की सुविधा उपलब्ध होगी। कलेक्टर ने यहां के प्रभारी, अधिकारियों से की जा रही तैयारियों की जानकारी ली और इसका काम जल्द पूरा करने कहा। इसी प्रकार  रतनपुर स्थित लखनी देवी मंदिर परिसर में 30 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। जिसमें 20 आक्सीजनेटेड बेड है। कलेक्टर ने परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया। इस सेंटर में 3 दिनों के भीतर मरीजों का उपचार शुरू हो जाएगा। यहां 10 आक्सीजन कन्सट्रेटर मशीन की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर ने यहां आक्सीजन सिलेण्डरों की उपलब्धता, बिजली बेकअप एवं अन्य आवश्यक चीजों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति बनी रहें। कलेक्टर ने इस दौरान वहां ट्रेनिंग ले रहे डाॅक्टरों एवं अन्य कर्मचारियों से भी चर्चा की और उनका मनोबल बढ़ाया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, एसडीएम तुलाराम भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


कलेक्टर ने लाॅकडाउन का लिया जायजा :  कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए जिले में लाॅकडाउन प्रभावशील है। लाॅकडाउन के नियमों का पालन हो रहा है या नहीं इसका जायजा लेने कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहर का भी भ्रमण किया। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने कोरोना संक्रमण का विस्तार ग्रामीण अंचलों में न हो इसका जायजा लिया। उन्होंने ग्राम बेलगहना सहित अन्य गांवों का निरीक्षण किया। ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझाइश दी कि अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिया कि ग्राम स्तर पर निगरानी समिति का गठन किया जाए। कोटवारों को लगातार ग्रामों में निगरानी रखने की जिम्मेदारी दें। उन्होंने ग्राम स्तर पर सूचना तंत्र को भी मजबूत करने कहा। ऐसे व्यक्ति जो कोरोना पीड़ित है उन्हें गांव के तालाबों में निस्तारी की अनुमति नहीं देने के भी निर्देश दिए।

शनिचरी बाजार का लिया जायजा 
कलेक्टर ने शहर के शनिचरी बाजार में लाॅकडाउन का पालन हो रहा है या नहीं इसका भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने देखा कि अनुमति प्राप्त संस्थाओं को छोड़कर सभी दुकानें एवं व्यावसायिक संस्थाएं बंद है कि नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अजय चंद्राकर मानसिक रूप से अस्वस्थ! मुख्यमंत्री से आग्रह कृपया बेहतर इलाज की व्यवस्था करें : आर. पी. सिंह
Next post सरकार के रवैये से किसान बेहाल, बारदाना के अभाव में हो रहे परेशान
error: Content is protected !!