May 24, 2023
महुआ शराब के साथ सिरगिट्टी पुलिस ने एक को पकड़ा
बिलासपुर. सिरगिट्टी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि सिलपहरी सुरेश मारबल के घर के सामने सुरेश मारबल नाम का व्यक्ति पीले रंग के प्लास्टिक के जेरीकेन मे अवैध शराब कच्ची महुआ ब्रिकी हेतु रखा हुआ है। सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल टीम गठित कर सिलपहरी सुरेश मारबल के घर के सामने घेराबंदी कर संदेही को पकडकर पूछताछ करने पर अपना नाम सुरेश मारवल उर्फ गुड्डु पिता कोंदाराम मारबल उम्र 46 वर्ष निवासी सिलपहरी का होना बताया जो एक पीले रंग के जेरीकेन मे कच्ची महुआ शराब रखा हुआ था। आरोपी के कब्जे से कच्ची महुआ शराब 08 लीटर कीमती 2400 रूपये जप्तकर आरोपी के विरूध्द आबकारी एक्ट की धारा 34(2) कायम कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से वारिसान को अवगत कराकर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।