December 3, 2024

जुआ खेलते छह जुआरी पकड़ाए

बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप से दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था कि क्षेत्र में किसी प्रकार का जुआ, सट्टा नही चलना चाहिये इसे रोकने कडाई से कार्यवाही की जाये l कि अति.पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन पर क्षेत्र मे मुखबीर तैनात किया गया था। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील तिर्की द्वारा टीम गठित कर रेड कार्यवाही हेतु झूलेलाल मंदिर के पीछे भरत हिरवानी के घर के खुला परछी चकरभाठा में पहुंचकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गयाl जो उपरोक्त जुआडियान जुआ खेलते मिले जुआडियान के फड़ एवं पास से कुल नगदी रकम 30200 रू. 52 पत्ती ताश जप्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। प्रकरण के कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुनील तिर्की, प्रधान आरक्षक सिध्दार्थ शंकर पाण्डेय,आरक्षक गौकरण सिन्हा, जितेन्द्र जाधव एवं नुरूल कादिर की अहम भूमिका रही है।

पकड़े गए जुआरियों के नाम
 1.दीपक वाधवानी पिता स्व. कन्या लाल उम्र -33 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 07 चकरभाठा,   2.संजय हिन्दुजा पिता स्व. धन्नामल उम्र- 37 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक  13 चकरभाठा केम्प, 3. जय प्रकाश गुप्ता ऊर्फ जित्तु पिता लक्ष्मीनारायण उम्र -23 वर्ष साकिन- केशला थाना बिल्हा,  4. संजु यादव पिता श्याम लाल  उम्र- 39 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 05 चकरभाठा केम्प , 5. भरत हिरवानी पिता स्व रैन्दामल उम्र- 37 वर्ष साकिन- चकरभाठा केम्प,  6. सुरजपाल पिता रोहितपाल उम्र-21 वर्ष साकिन- वार्ड क्र. 11 डोडकीभाठा बिल्हा थाना बिल्हा जिला

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पेट्रोल पम्प में विवाद कर तोड़फोड़ करने एवं आगजनी का प्रयास करने वाला नाबालिग गिरफ्तार
Next post डायल 112 द्वारा वृद्ध असहाय व्यक्ति को दिलाया आश्रय
error: Content is protected !!