November 22, 2024

छात्र युवा रेल्वे जोन संघर्ष समिति ने मजदूर कांग्रेस के समर्थन में धरना दिया


बिलासपुर. छात्र युवा रेल्वे जोन संघर्ष समिति ने दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे ने मजदूर कांग्रेस के द्वारा 9 मार्च प्रातः 11.00 बजे से 1.00 बजे तक रेल्वे स्टेशन पर दिये जा रहे धरना आंदोलन को समर्थन दिया और कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में इस धरने में शामिल होकर रेल्वे के निजीकरण और व्यवसायीकरण का विरोध करे। सीएमडी कॉलेज के भावेन्द्र गंगोत्री और रंजीत सिंह ने सीएमडी कॉलेज से 50 युवाओं को लेकर नारे बाजी करते हुए धरना स्थल पर आये और समर्थन दिया।

गौरतलब है कि रेल्वे के द्वारा कोरोनाकाल की आड़ में सामान्य ट्रेनों को भी स्पेशल के नाम पर चलाया जा रहा है और इसके इस हेतु आम नागरिकों से दोगुना किराया वसूला जा रहा है। यही नही एमसएटी से लेकर सीनियर सिटीजन समेत समस्त प्रकार की छूट बंद कर दी गई है जबकि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा कोरोना महामारी के नाम पर लगाये गये सभी यात्रा प्रतिबंध हटा लिये गये है। अर्थात् कोई कारण नहीं है कि रेल्वे कोरोना के नाम पर इस तरह मुनाफा खोरी करे। समिति ने बताया कि बंगाल राज्य में सामान्य ट्रेने सामान्य किराये से चल रही है। तो एैसा छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं हो सकता। समिति ने रायगढ़, अम्बिकापुर, महासमुंद और जगदलपुर में भी पैसेंजर/लोकल ट्रेने चलाने की मांग की जोकि कोरोना के समय से ही बंद पड़ी है और यात्रियों को परेशानी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जल जीवन मिशन अंतर्गत 108 सोलर योजनाओं और 30 रेट्रोफिटिंग नलजल योजना हेतु निविदा आमंत्रित की जाएगी
Next post शहर में बनेगा 132 सबस्टेशन
error: Content is protected !!