May 11, 2024

VIDEO : सुंदरानी प्रोडक्शन की नई फिल्म मिस्टर मजनू 22 जुलाई को प्रदर्शित होगी

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माता कंपनी सुंदरानी प्रोडक्शन द्वारा निर्मित फिल्म मि. मजनू 22 जुलाई से सिनेमाघरों और मल्टीप्लैक्स में प्रदर्शित होगी। फिल्म निर्माता निर्देशक व कलाकारों ने आज बिलासपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि यह फिल्म पारिवारिक है इसे छूआ-छूत प्रथा के विरोध बनाया गया है। फिल्म में कुल आठ गाने  है और सभी गाने दिल को छू लेने वाले हैं। ज्यादा बजट में बनी इस फिल्म से एक अच्छा संदेश देने का प्रयास किया गया है। उम्मीद है कि यह फिल्म पूरे राज्य में धमाल मचाएगी।

सुंदरानी फिल्म प्रोडक्शन के मोहन सुंदरानी ने बताया कि इस फिल्म की कहानी को तैयार करने में पूरे दो साल लगे। फिल्म की शूटिंग बस्तर के जंगलों में की गई। नक्सली इलाके अलावा जंगली जीव-जंतुओं के कारण कई तरह की बाधाएं सामने आई इसके बाद भी फिल्म को पूरा किया गया है। इस फिल्म को बनाने में किसी चीज की कमी नहीं की गई है। अब तक बनाए गए फिल्मों से ज्यादा महंगी इस फिल्म का नाम हालांकि मि. मजनू रखा गया है किंतु इसकी कहानी कुछ अलग है। निर्देशक उत्तम तिवारी ने बताया मिस्टर मजनू मेरे जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारिवारिक फिल्म है। जो छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को ध्यान में रखते हुए हर वर्ग के मनोरंजन के लिये निर्माण की गई है। मिस्टर मजनू में प्रदेश के लोकप्रिय अभिनेता मन कुरैशी, अभिनेत्री अनिकृती चौहान व सृष्टी देवांगन के अलावा प्रदेश के जाने माने कलाकार प्रदीप शर्मा, उपासना वैष्णव, पुष्पेन्द्र सिंह, रजनीश झांझी, संजू साहू, हेमलाल कौशल, विक्रम राज, मनीषा वर्मा, विवेक चंद्रा, स्व. निशांत उपाध्यक्ष, दुजे निषाद के अलावा 70 नये कलाकारों को फिल्म में अभिनय करने का मौता प्राप्त हुआ है। मोहन सुंदरानी ने बताया कि फिल्म में गीत संगीत का बेजोड़ संगम है जिसमें संगीत दिया है सूरज महानंद और सुप्रसिद्ध सिंगर दिलीप षडंगी, अनुराज शर्मा, नितीन दुबे, गरिमा दिवाकर, चम्पा निषाद, श्वेता दास एवं आरु साहू। फिल्म के सभी गाने यूट्यूब पर वायरल हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राजीव भवन में ओबीसी कांग्रेस की बैठक संपन्न
Next post आजादी का 75वाँ अमृत महोत्सव : महाप्रबंधक द्वारा 15 बुलेट मोटर सायकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर हैदराबाद के लिए रवाना किया
error: Content is protected !!