पुलिस अधीक्षक की पहल : थानों में लगे कोविड-19 वेक्सिनेशन स्टाल,जीपीएम पुलिस परिवार का शत प्रतिशत हुआ टीकाकरण

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए  प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रात दिन पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। चाहे वह चौक चौराहा, कंटेन्मेंट जोन, नाका बैरियरों में, पेट्रोलिंग, या वेक्सिनेशन के दौरान ड्यूटी हो। विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी ड्यूटी मुस्तेदी से कर रहें है। ऐसे में उनके परिवार के सदस्यों को भी इस महामारी से बचाने के लिए शासन द्वारा प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं के परिवारों को भी प्राथमिकता के आधार पर वेक्सिनेशन सेंटरों में वैक्सीन लगवाने के आदेश किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर मातहत अधिकारियों द्वारा समन्वय स्थापित कर आज जिले के सभी थानों में ही वैक्सीन हेतु स्टाल स्वास्थ विभाग के द्वारा लगाया गया तथा पुलिस परिवार के सदस्यों का टीकाकरण किया गया। पुलिस अधीक्षक जीपीएम के इस पहल पर कर्मचारी अधिकारी एवं उनके परिवार काफी उत्साहित नजर आए।पुलिस कालोनी गौरला की कुमारी कामनी रजक ने कहा कि वर्तमान में वेक्सिनेशन सेंटरों में काफी भीड़भाड़ हो रही तथा पिताजी के ड्यूटी में चले जाने से सेंटर तक जाने आने की परेशानी औऱ वैक्सीन लगने का टारगेट पूरा हो जाने से वैक्सीन नही लग पा रहा था। हमारे एस पी सर के पहल से आज हमारे थाना केम्पस में ही आसानी से वेक्सिनेशन हो गया।

पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने कहा कि पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी लगातार बाहर रह कर ड्यूटी कर रहे हैं ड्यूटी के बाद वो अपने परिवार के संपर्क में आते है। ऐसे में उनके परिवार का टीकाकरण बेहद जरूरी था।  इस बार कोरोना की खतरनाक लहर है फिर भी अपने स्टाफ टीका लगने से सुरक्षित हैं परिवार को भी सुरक्षित करने के लिए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर सभी थानों में आज वेक्सिनेशन हेतु अलग सेंटर स्थापित कराकर पुलिस परिवार का वेक्सिनेशन कराया गया है। कुछ सदस्य जो स्वास्थ्यगत कारणों से वेक्सिनेशन से शेष हैं, स्वास्थ लाभ उपरांत उनका भी टीकाकरण कराया जावेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!