June 26, 2024

तारक मेहता को रेस्टोरेंट का खाना पड़ा महंगा, अंजलि और तारक में छिड़ी जंग

नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजलि के हाथों ऐसा सबूत मिला है जिससे तारक मेहता की सिर्फ भूख, प्यास ही नहीं, बल्कि नींद भी उड़ने वाली है। एक तरफ अंजलि का डाइट के प्रति अनुशासन और दूसरी तरफ इन दिनों तारक मेहता की खाने में चल रही मनमर्जी, इससे दोनों के बीच जो जंग छिड़ी है, वह जेठालाल को भारी पड़ सकती है। पिछली बार बात जब ऐसी ही संगीन हुई थी, तब अंजलि घर छोड़ के जा रही थी। वह तो जैसे-तैसे गोकुलधामवासियों ने उन्हें रोक लिया था। पर इस बार अंजलि के हाथ लगा है रेस्टोरेंट का बिल, लेकिन तारक कहते हैं कि उससे कुछ भी साबित नहीं होता। लेकिन बात यहीं ख़त्म नहीं हो रही है। अंजलि ने इस बार तारक की रेस्टोरेंट में खाना खाते समय की फोटो भी तारक और जेठालाल के हाथों थमा दी है। तारक कुछ भी बहाना बनाये, पर अंजलि की जांच पड़ताल जारी है।

अंजलि के पास और भी सबूत हैं। अंजलि और तारक मेहता के बीच यह सवाल -जवाब का सिलसिला जारी रहेगा। हो सकता है इसमें जेठालाल के साथ और भी कई गोकुलधामवासी फंस जाए। यह किस्सा बड़ा दिलचस्प होनेवाला है। पर एक बात तो तय है कि तारक मेहता का यह राज अंजलि जानकर ही रहेगी। आप भी जानने के लिए देखते रहिये नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सोमवार से शनिवार रात 8:30 बजे सब टीवी पर। इस शो के सर्जक और निर्माता असित कुमार मोदी हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारतीय टेलीविजन पर पहली बार 28 जुलाई, 2008 को प्रसारित किया गया था और इस शो के 3300 से अधिक एपिसोड पूरे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Jio ने दिया नए साल का तोहफा, इस प्लान की बढ़ी वैलिडिटी, रिचार्ज करने पर बचेंगे 239 रुपए
Next post विनोद मेहरा के साथ मरते दम तक रही थी रेखा, पत्नी किरण मेहरा की किया खुलासा
error: Content is protected !!