November 17, 2021
छत्तीसगढ़ के लाल ने किया देश का नाम रोशन

बिलासपुर. अंतरराष्ट्रीय योगा चैंपियनशिप नेपाल योगा एसोसिएशन, एशियाई योग फेडरेशन और इंटरनेशनल ऎमच्युर गेम्स की माध्यम से 13th नवंबर 2021 को नेपाल, पोखरा में सम्पन्न हुआ।*ये कॉम्पिटिशन ट्रेडिशनल योग और रीदमिक योग में थी। उक्त चैंपियनशिप में भारत सहित अन्य देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। ये कम्पटीशन का ओपनिंग इंटरनेशनल amateur गेम्स के सचिव