November 18, 2022
पॉवर कम्पनी में अंतरक्षेत्रीय सुगम संगीत एव काव्य स्पर्धा 21-22 को

रायपुर. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कम्पनी में केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद ने अंतरक्षेत्रीय सुगम संगीत एवं स्वरचित काव्य प्रतियोगिता का आयोजन 21 एवं 22 नवम्बर को क्रीड़ा भवन डंगनिया में किया है। इसके लिए प्रदेश भर के 10 क्षेत्रीय कार्यालयों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, जगदलपुर, राजनांदगांव से टीमें शामिल होंगी। स्पर्धा में पुरूष एवं