May 31, 2024

पॉवर कम्पनी में अंतरक्षेत्रीय सुगम संगीत एव काव्य स्पर्धा 21-22 को

रायपुर. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कम्पनी में केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद ने अंतरक्षेत्रीय सुगम संगीत एवं स्वरचित काव्य प्रतियोगिता का आयोजन  21 एवं 22 नवम्बर को क्रीड़ा भवन डंगनिया में किया है। इसके लिए प्रदेश भर के 10 क्षेत्रीय कार्यालयों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, जगदलपुर, राजनांदगांव से टीमें शामिल होंगी। स्पर्धा में पुरूष एवं महिला वर्ग हेतु फिल्मी गीत गायन, गैर फिल्मी गायन, वाद्यंत्र वादन, ताल वाद्यंत्र वादन एवं स्वरचित काव्य पाठ स्पर्धा का आयोजन होगा।पॉवर कंपनी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता  हेमंत सचदेवा एवं अधीक्षण अभियंता  आनंद मोखरीवाले ने बताया कि अंतरक्षेत्रीय सुगम संगीत एवं काव्य पाठ स्पर्धा सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी। स्पर्धा का समापन 22 नवम्बर को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दिव्यांग महिला को अश्लील मैसेज करने वाला आरोपी पकड़ाया
Next post मरवाही 33/11 केव्ही उपकेन्द्र में डबल सप्लाई प्रारंभ
error: Content is protected !!