July 12, 2022
शांता फाउंडेशन ने मवेशियों के गले में लगाया रेडियम बेल्ट

बिलासपुर. समाजसेवी संस्था शांता फाउंडेशन बिलासपुर की सड़कों पर अभियान चलाया। सड़कों पर घूमने वाली गाय के गले में एक खास किस्म की रेडियम बेल्ट को पहनाया। इससे अंधेरे में भी दूर से आती हर गाड़ियों की रोशनी से बेल्ट चमकेगी। जिससे ड्राइवर सर्तक हो जाएंगे और इंसानों के साथ-साथ पशु भी घायल होने से