April 22, 2021
भारत में लांच हुआ Apple iPad Pro का नया वर्जन, इन खूबियों और खासियत से हैं भरपूर

नई दिल्ली. एपल ने भारत में अपना नया Apple iPad Pro लांच कर दिया है. नया Apple iPad Pro में कई ऐसी खूबियां और नए फीचर है जो आपका दिल जीत लेंगे. कंपनी ने Apple iPad Pro मॉडल्स को दो स्क्रीन साइज में उतारा है. 11 इंच वाले 128GB मॉडल की कीमत 71,900 रुपये है.