May 9, 2024

भारत में लांच हुआ Apple iPad Pro का नया वर्जन, इन खूबियों और खासियत से हैं भरपूर


नई दिल्ली. एपल ने भारत में अपना नया Apple iPad Pro लांच कर दिया है. नया Apple iPad Pro में कई ऐसी खूबियां और नए फीचर है जो आपका दिल जीत लेंगे. कंपनी ने Apple iPad Pro मॉडल्स को दो स्क्रीन साइज में उतारा है. 11 इंच वाले 128GB मॉडल की कीमत 71,900 रुपये है. वहीं 256GB मॉडल 80,900 रुपये और 512GB मॉडल 98,900 में आएगा.

खासियत
11 इंच वाले मॉडल में 11 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले (2388×1668) पिक्सल है और इसमें प्रोमोशन, पी3 वाइड कलर और ट्रू टोन सपोर्ट शामिल है. यह एचडीआर और डॉल्बी विजन सपोर्ट से लैस है. 12.9 इंच मॉडल में 10,000 से अधिक एलईडी के साथ लिक्विड रेटिना एक्सडीआर मिनी-एलईडी डिस्प्ले है. एचडीआर के लिए पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स तक है. यूएसबी टाइप-सी पोर्ट अब थंडरबोल्ट और यूएसबी 4 है.

नए iPad Pro में आठ कोर एपल एम1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. एपल की तरफ से थंडरबोल्ट कनेक्टिविटी दी गई है. एपल की तरफ से नये iPad Pro में 5G कनेक्टिविटी ऑफर की जा रही है. अगर कैमरा डिपॉर्टमेंट की बात करें, तो iPad Pro ड्यूल लेंस कैमरा सेटअप के साथ आएगा. iPad Pro एक ट्रूडेफ्थ कैमरा के साथ आएगा. इसमें फास्ट अनलॉक के लिए फेशियल रिकग्निशन का सपोर्ट दिया गया है.

128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में 8 जीबी रैम और 1 टीबी और 2 टीबी वाले स्टोरेज वेरिएंट में 16 जीबी रैम मिलेगी. कनेक्टिविटी के लिहाज से देखें तो वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ वर्जन 5 जैसे फीचर्स आपको आईपैड प्रो में देखने को मिलेंगे.नया ऐपल आईपैड प्रो मैजिक की-बोर्ड और सेकेंड-जेनरेशन एपल पेंसिल को सपोर्ट करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Google क्रोम में हुआ बदलाव, डाटा की कम खपत से वीडियो क्वालिटी तक ये बदलेगा
Next post Coronavirus Impact : सिंगापुर के एक्सपर्ट ने कहा, ‘भारत से लौटे लोगों को 14 नहीं, 21 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा’
error: Content is protected !!