October 13, 2021
120 दिन बाद गुरु चलेंगे सीधी चाल; 4 राशि वालों को करियर में मिलेगी तरक्की, 3 राशि वाले रहें सतर्क

नई दिल्ली. ज्योतिष (Astrology) में गुरु ग्रह (Guru) को सबसे अच्छा ग्रह माना गया है. यह ग्रह सफलता देता है, सुख देता है. खासतौर पर करियर (Career) के लिए गुरु का अच्छी स्थिति में होना बहुत जरूरी है. 120 दिन तक वक्री रहने के बाद 18 अक्टूबर को गुरु मार्गी (Guru Margi) होने जा रहे हैं.