June 5, 2024

120 दिन बाद गुरु चलेंगे सीधी चाल; 4 राशि वालों को करियर में मिलेगी तरक्‍की, 3 राशि वाले रहें सतर्क


नई दिल्‍ली. ज्‍योतिष (Astrology) में गुरु ग्रह (Guru) को सबसे अच्‍छा ग्रह माना गया है. यह ग्रह सफलता देता है, सुख देता है. खासतौर पर करियर (Career) के लिए गुरु का अच्‍छी स्थिति में होना बहुत जरूरी है. 120 दिन तक वक्री रहने के बाद 18 अक्‍टूबर को गुरु मार्गी (Guru Margi) होने जा रहे हैं. गुरु की चाल में यह परिवर्तन कुछ राशि (Zodiac Signs) वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. इन जातकों को करियर में सफलता (Success in Career) मिलेगी. साथ ही नया घर-गाड़ी खरीदने का सपना पूरा होगा. वहीं कुछ राशि वालों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.

ये राशि वालें रहें सतर्क 

मार्गी गुरु कन्या और वृश्चिक राशि के जातकों को औसत फल देंगे लेकिन वृष, सिंह और मकर राशि के जातकों को इस दौरान संभलकर चलना होगा. इन जातकों को अपनी सेहत और आर्थिक स्थिति का ध्‍यान रखना चाहिए.

इन राशि वालों का करियर होगा बेहतर 

मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के जातकों को धन लाभ होने के प्रबल योग हैं. लंबे समय से अटके काम पूरे होने लगेंगे. पद-सम्‍मान मिल सकता है. नई जिम्‍मेदारी मिल सकती है.

कर्क (Cancer): कर्क राशि के जातकों के लिए मार्गी गुरु जॉब में प्रमोशन दिलाएंगे. वहीं नौकरी बदलने के इच्‍छुक लोगों को मनचाही नौकरी मिलेगी. धन लाभ होगा. नई गाड़ी खरीद सकते हैं.

धनु (Sagittarius): धनु राशि के जातकों को भी करियर में बड़ी सफलता मिलेगी. चूंकि गुरु धनु राशि के ही स्वामी ग्रह हैं इसलिए इस राशि के जातकों पर उनकी विशेष कृपा रहेगी. आर्थिक तंगी खत्‍म होगी. इंक्रीमेंट मिल सकता है.

मीन (Pisces): मीन राशि वालों की भी करियर में उन्‍नति होगी. यदि नया काम शुरू करना चाहते हैं तो यह अच्‍छा समय है. धन लाभ होगा. कारोबारियां का मुनाफा बढ़ेगा. बिजनेस बढ़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शख्स ने iPhone में लगाया एंड्रॉयड फोन का चार्जर, ऐसे झटपट हुआ फुल चार्ज, देख फैन्स बोले- वाह! क्या देसी जुगाड़ है
Next post नवरात्रि के समापन पर करें कन्‍याओं का पूजन, जानें सही तरीका और नियम
error: Content is protected !!