बुजुर्ग स्वप्रेरणा से लगा रहे हैं कोरोना का टीका समाज को दे रहे हैं संदेश
बिलासपुर. जिले में कोरोना का टीका लगवाने के लिए बुजुर्ग स्वप्रेरणा से आगे आ रहे हैं। उनमें टीकाकरण को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। वे स्वयं टीका लगवाकर समाज के अन्य तबको को भी टीका लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। नूतन चैक स्थित आयुर्वेद चिकित्सालय में 92 वर्षीय पूर्व विधायक बेलतरा बद्रीधर दीवान ने कोविड का टीका लगवाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए पात्र सभी व्यक्तियों को टीका लगवाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वयं भी टीका लगवाएं एवं स्वजनों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इसी प्रकार राज किशोर नगर निवासी 81 वर्षीय चंदन भट्टाचार्य ने वेक्सीनेशन करवाया। श्री भट्टाचार्य ने कहा कि यह मेरा पहला डोज है। कोरोना से बचाव के लिए दोनों डोज लेना अनिवार्य है। उनकी 77 वर्षीय धर्मपत्नी श्रीमती अंजली भट्टाचार्य ने भी कोविड से सुरक्षा के लिए कोविड का टीका लगवाया है। श्रीमती अंजली कहती है कि कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने के बाद भी मास्क लगाना, सेनेटाईजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना भी अनिवार्य है।