May 9, 2024

राशन दुकान के लिए आवेदन 20 तक

बिलासपुर . मस्तूरी विकासखण्ड के राशन दुकान हिर्री क्रमांक 402002025 के संचालन के लिए इच्छुक समूह एवं संस्था निर्धारित प्रारूप में बंद लिफाफे में 20 दिसम्बर शाम 4 बजे तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा) मस्तुरी में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इसके पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन के लिए वृहदाकार आदिम जाति बहुदेशीय सहकारी समिति (लेम्पस), प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत/स्थानीय नगरीय निकाय, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति एवं राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम के ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। उचित मूल्य की दुकानों के आबंटन हेतु सहकारी समितियों एवं महिला स्व सहायता समूहों का आवेदन पत्र प्राप्त होने की तारीख से कम से कम 3 माह पूर्व पंजीकृत एवं कार्यरत हो तथा जिले सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो। आवेदन पत्र केवल संलग्न प्रारूप (परिशिष्ट-एक) में ही स्वीकार किया जायेगा। आवेदन बंद लिफाफे में देना है और बंद लिफाफे के ऊपर ’’शास0 उ0 मू0 दुकान हिर्री-402002025 के संचालन हेतु आवेदन पत्र’’ लिखा होना चाहिए।
आवेदन पत्र के साथ समिति या संस्था के पंजीयन की सत्यापित छायाप्रति, समिति एवं संस्था के सभी सदस्यों के नाम एवं पते की जानकारी, बैक खाता की प्रमाणित छायाप्रति एवं अंतिम 03 माह का स्टेटमेंट, शा.उ.मू. दुकान संचालन हेतु आवेदक समूह/समिति एवं पंचायत का इस उद्घोषणा के जारी होने के बाद की तिथि में पारित प्रस्ताव, समिति एवं संस्था के गत वर्ष के पंजीयन नवीनीकरण पावती की प्रमाणित प्रतिलिपि, आवेदन प्रस्तुत करने के दिनांक की स्थिति में आवेदक समिति/संस्था द्वारा किये जा रहे कार्याे की संपूर्ण जानकारी एवं निष्पादित हलफनामा या शपथ पत्र, समिति द्वारा अंतिम 03 पारित प्रस्तावों की स्व-प्रमाणित प्रतिलिपि संलग्न करना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post  लापरवाहीपूर्वक ऑटो चलाकर बालिका को गंभीर क्षति पहॅुचाने वाले आरोपी को 06 माह का सश्रम कारावास
Next post अग्निवीर थल सेना भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं के लिए निःशुल्क बस सुविधा
error: Content is protected !!