आरपीएफ की तत्परता से घायल व्यक्ति का इलाज कराया गया

बिलासपुर. रेलवे स्टेशन बिलासपुर पर एक व्यक्ति के मालगाड़ी गाड़ी संख्या एच/सी एन बाक्स आर.एस. एम 11 से एक व्यक्ति घायल हो गया ठीक उसी समय सहायक उपनिरीक्षक के. पी. तिवारी साथ में आरक्षक रविन्द्र के साथ में प्लेटफार्म नंबर 02 में गाड़ी को अटैण्ड करने हेतु उपस्थित थें, प्राप्त शोरगुल को सुनकर स्वयं तथा आर. रविन्द्र सिंह  को साथ लेकर गया।  तथा गाड़ी के गार्ड एवं ड्रायवर श्री सुशील कुजूर एवं गार्ड सचिन कुमार को  आवाज देकर बताया कि एक व्यक्ति गाड़ी के नीचे घुस रहा हैं। तुरन्त चालक ने  गाड़ी को रोका तथा देेखा तो उस व्यक्ति का दोनो हाथ मे काफी चोट लगा जिसे तुरंत लाईन से हटाया हैं और आरपीएफ आरक्षक  एवं स्टाल में काम करने वालो के साथ मिलकर उक्त घायल व्यक्ति के इलाज हेतु तुरन्त उप स्टेशन प्रबंधक बिलासपुर को सूचना देकर एबूलेन्स बुलाया गया ।और स्टेशन प्रबंधक के मेमो के आघार पर उकत घायल व्यक्ति को उपचार हेतु रेलवे चिकित्सालय भेजा गया। साथ में रेलवे पुलिस बिलासपुर के बल सदस्य एवं आरक्षक  रविन्द्र सिंह को एम्बूलन्स से रवाना किया  गया।उक्त व्यक्ति के पास कोई यात्रा टिकट नही पाया गया हैं घायल व्यक्ति वर्तमान में जिला चिकित्सालय कैजुअल्टी वार्ड नंबर 16 में एडमिट है तथा ऑपरेशन थिएटर में उसका इलाज चल रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!