छठ पूजा के आयोजन को लेकर समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक, आयुक्त और महापौर से की मुलाकात

बिलासपुर. छठ पूजा समिति के अध्यक्ष प्रवीण झा, सचिव अभय नारायण झा, कोषाध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र दास, उपाध्यक्ष रामप्रताप सिंह ने छठ पूजा आयोजन 2022 को लेकर समिति होने के पश्चात् आज जिलाधीश श्री सौरभ कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर, नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुबावत और महापौर श्री रामशरण यादव से उनके कार्यालय पहुंचकर मुलाकात की। अध्यक्ष प्रवीण झा ने आयोजन को लेकर अपनी बातें रखी, सभी ने आश्वस्त किया कि प्रशासन और शासन आयोजन को सफल एवं सुरक्षित बनाने हेतु पूरी तरह से मदद करेगा, नगर निगम की ओर से आयुक्त और महापौर ने सफाई व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से सहायता देने का आश्वासन दिया।

अध्यक्ष सचिव
प्रवीण झा अभय नारायण राय
मो.नं. 9754033333 मो.नं. 9300644410

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!