प्रधानमंत्री के प्रवास दौरान 3 किलोमीटर रेडियस में होगा नो फ्लाइंग जोन, एंटी ड्रोन गन की भी तैनाती

बिलासपुर.  प्रधानमंत्री का बिलासपुर प्रवास दौरान 3 किलोमीटर रेडियस में होगा नो फ्लाइंग जोन, एंटी ड्रोन गन की भी तैनाती।

एडीजी हिमांशु गुप्ता सम्पूर्ण प्रोग्राम प्रभारी, डेढ़ हजार से जवान रहेंगे सुरक्षा में। पुलिस बल, एसपीजी, सीएएफ बल, एनएसजी, होमगार्ड के बल लगेंगे।

मीडिया के कैमरे भी बैगेज स्कैनर से चेक होगा। दूरदर्शन के आठ कैमरे से कार्यक्रम को कवर करेंगे जिसके फीड अन्य चैनल्स के लिए उपलब्ध रहेगा।

वीआईपी को भी दो घंटे पूर्व कार्यक्रम शुरू जगह लेने की एडवाइजरी। ग्राउंड में कुल पचासी डीएफएमडी गेट्स से गुजरकर प्रवेश होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बिलासपुर आगमन दिनांक 30 सितंबर को हो रहा है। जनसभा साइंस कॉलेज मैदान में प्रस्तावित है।  सुरक्षा एवं आमजन की सुविधा हेतु बिलासपुर पुलिस द्वारा तीन घेरे की सुरक्षा व्यवस्था’ बनाई है।

प्रधानमंत्री  की सभा में कई वस्तुएं नहीं लाने की मनाही होगी, जैसे
• कोई भी फेंकी जा सकने वाली वस्तु, जैसे – सिक्के, पत्थर, पेन आदि।
• कोई भी धारदार वस्तु, जैसे – चाकू, छुरी, ब्लेड आदि।
• पानी की बोतलें या पाऊच।
• किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ, जैसे – लाईटर, माचिस, पटाखे आदि।
• लाठी, डंडा, छाता तथा अन्य किसी भी प्रकार के औजार एवं हथियार।
• बीड़ी, सिगरेट, गुटखा एवं अन्य नशीले पदार्थ।
• मोबाईल फोन को छोड़कर अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण।

कार्यक्रम स्थल पर 9.30 बजे से चेकिंग के बाद एंट्री शुरू कर दी जाएंगी।

पार्किंग और रूट डायर्वशन का प्लान जारी किया गया है। व्यवस्था/रूट डायवर्सन को पदाधिकारियों/ आयोजक कार्यकर्ताओ में सर्कुलेट कर के लिए दिया गया हैं, और इनकी क्षमता के हिसाब से और आने वाली रूट के हिसाब पार्किंग के पार्टी द्वारा पास जारी किया जाएगा।

कार्यक्रम स्थल के पास वाहनों से लोगों को उतारने की अनुमति नहीं होगी, बल्कि पार्किंग से लोगों को उतर कर पैदल कार्यक्रम स्थल आना होगा ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सकें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!