December 26, 2024

दिव्या खोसला की फिल्म “सावी” का तीसरा टीज़र हुआ रिलीज़ 

मुंबई /अनिल बेदाग. अभिनय देव की सावी- ए ब्लडी हाउसवाइफ फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों में, दर्शको ने दिव्या खोसला को फिल्म “सावी” में एक साधारण हाउसवाइफ के किरदार में देख रहे हैं। जिसमे उन्होंने  खुलासा किया की वह एक खतरनाक जेलब्रेक करने की योजना बना रही है। हालाँकि पहले बहुत अधिक डिटेल्स नहीं दिए गए थे , पर अब इस नए टीज़र  में  यह जानकारी शेयर की गयी है कि  सावी इतना कठोर कदम क्यों उठा रही है।
तीसरे टीज़र में, सावी – एक घायल हाउस वाइफ यह बात करती हुई दिखाई देती है कि कैसे लोग अपने परिवार के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और वह भी वैसा ही कर रही है। जेल से भागने में सफल होने को लेकर परेशान दिखाई देती है।  फैंस भी यह देखते हुए नज़र आते हैं कि कैसे एक  हेल्पलेस मां यदि उसे कुछ  हो गया तो अपने बच्चो  के देखभाल करने की गुहार लगाते हुए नज़र आती हैं । नया टीज़र यह भी क्यूरोसिटी बढ़ाता है कि जेल में कौन है? इस परिवार का क्या हुआ? ऐसा क्यों है कि एक साधारण हाउस वाइफ को इतनी खतरनाक यात्रा पर निकलना पड़ा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post तूफानी गति से वायरल हुआ अदा शर्मा का वीडियो
Next post सस्पेंस थ्रिलर है ऑर्गन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी वेबमूवी “मनमानी”
error: Content is protected !!