November 23, 2024

आज Shani Puja के लिए बना विशेष संयोग, आसानी से प्रसन्‍न करके पा सकते हैं उनकी कृपा


नई दिल्‍ली. कुंडली में शनि ग्रह (Shani Grah) नकारात्‍मक असर दे रहा हो तो जिंदगी मुश्किलों से भर जाती है. ऐसे में शनि के प्रकोप से राहत पाने के लिए कुछ उपाय करना बहुत जरूरी होता है. 21 अगस्‍त को पड़ रहा शनिवार (Saturday) इस काम के लिए बेहद शुभ है. दरअसल, इस दिन सावन का आखिरी शनिवार (Sawan Last Saturday) होने के अलावा एक विशेष संयोग भी बन रहा है. इस संयोग में यदि शनिदेव की पूजा की जाए तो वे आसानी से प्रसन्‍न होकर शुभ फल देते हैं.

आज है श्रवण नक्षत्र 

वक्री शनि इस समय मकर राशि में हैं और अक्‍टूबर 2021 तक इसी राशि में रहेंगे. चूंकि वक्री शनि अशुभ फल देते हैं, ऐसे में जिन जातकों की कुंडली में शनि की स्थिति अच्‍छी हो वे भी इस समय परेशान रहते हैं. वहीं नक्षत्र की बात करें तो शनि वर्तमान में श्रवण नक्षत्र (Shravana Nakshatra) में हैं और आज 21 अगस्‍त, शनिवार को श्रवण नक्षत्र है. साथ ही दिन भी शनिवार है, जो कि शनिदेव को समर्पित है, ऐसे में शनि पूजा (Shani Puja) करने से बहुत लाभ होगा.

जरूर करें यह काम 

सावन महीने के शुक्‍ल पक्ष की चर्तुदशी और आखिरी शनिवार को सौभाग्य योग बन रहा है. चूंकि शनि मकर राशि में हैं और इस दिन चंद्रमा भी मकर राशि में रहेंगे. ऐसे में आज के दिन शनि चालीसा और शनि मंत्र का जाप करने से बहुत लाभ होगा. इसके अलावा आज शनिदेव से जुड़ी चीजें जैसे काली तिल, उड़द, काला कपड़ा, लोहे का सामान, तेल आदि का दान करना चाहिए.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आपकी Life के बारे में सब कुछ बता देती हैं हाथ की ये 4 रेखाएं, ये है जानने का तरीका
Next post क्या तीसरे टेस्ट में Virat Kohli देंगे Cheteshwar Pujara को आखिरी मौका? जगह छीन सकता है ये खिलाड़ी!
error: Content is protected !!