आज Shani Puja के लिए बना विशेष संयोग, आसानी से प्रसन्न करके पा सकते हैं उनकी कृपा
नई दिल्ली. कुंडली में शनि ग्रह (Shani Grah) नकारात्मक असर दे रहा हो तो जिंदगी मुश्किलों से भर जाती है. ऐसे में शनि के प्रकोप से राहत पाने के लिए कुछ उपाय करना बहुत जरूरी होता है. 21 अगस्त को पड़ रहा शनिवार (Saturday) इस काम के लिए बेहद शुभ है. दरअसल, इस दिन सावन का आखिरी शनिवार (Sawan Last Saturday) होने के अलावा एक विशेष संयोग भी बन रहा है. इस संयोग में यदि शनिदेव की पूजा की जाए तो वे आसानी से प्रसन्न होकर शुभ फल देते हैं.
आज है श्रवण नक्षत्र
वक्री शनि इस समय मकर राशि में हैं और अक्टूबर 2021 तक इसी राशि में रहेंगे. चूंकि वक्री शनि अशुभ फल देते हैं, ऐसे में जिन जातकों की कुंडली में शनि की स्थिति अच्छी हो वे भी इस समय परेशान रहते हैं. वहीं नक्षत्र की बात करें तो शनि वर्तमान में श्रवण नक्षत्र (Shravana Nakshatra) में हैं और आज 21 अगस्त, शनिवार को श्रवण नक्षत्र है. साथ ही दिन भी शनिवार है, जो कि शनिदेव को समर्पित है, ऐसे में शनि पूजा (Shani Puja) करने से बहुत लाभ होगा.
जरूर करें यह काम
सावन महीने के शुक्ल पक्ष की चर्तुदशी और आखिरी शनिवार को सौभाग्य योग बन रहा है. चूंकि शनि मकर राशि में हैं और इस दिन चंद्रमा भी मकर राशि में रहेंगे. ऐसे में आज के दिन शनि चालीसा और शनि मंत्र का जाप करने से बहुत लाभ होगा. इसके अलावा आज शनिदेव से जुड़ी चीजें जैसे काली तिल, उड़द, काला कपड़ा, लोहे का सामान, तेल आदि का दान करना चाहिए.
More Stories
राजकोट में 300 करोड़ रुपये की लागत से सद्भावना वृद्धाश्रम का शुभारंभ
मुंबई अनिल बेदाग : रामपर में मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट ₹300 करोड़ के निवेश के साथ राजकोट-जामनगर राजमार्ग के किनारे...
हममें क्षेत्रीयता से उठ राष्ट्रीयता पर खड़े होने का जज़्बा-डॉ.संगीता
सूर्य-पुष्पा फाउंडेशन ने किया सम्मान बिलासपुर/ नगर की समाज सेवी संस्था श्रीसूर्या-पुष्पा फाउंडेशन के द्वारा विश्व हिन्दी परिषद शैक्षणिक प्रकोष्ठ...
पँ.अमृतलाल दुबे की जयंती 1 को सम्मान एवं विचार गोष्ठी भी होगी
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के यशस्वी कवि " तुलसी के बिरवा जगाय " के प्रणेता पं.अमृतलाल दुबे की 99 वीं जयंती...
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलसचिव को हटाने की मांग को लेकर एनएसयूआई का हल्लाबोल
बिलासपुर. एनएसयूआई प्रदेश सचिव रंजेश सिंह ने भ्रष्टाचार में लिप्त कुलसचिव अटल बिहारी वाजपेई के विरुद्ध सैकड़ों कार्यकर्ता के घेराव...
संगीता विश्व हिंदी परिषद की प्रदेश अध्यक्ष मनोनित
बिलासपुर/विश्व हिंदी परिषद नई दिल्ली ने नगर की साहित्यकार एवं कवयित्री श्रीमती संगीता सिंह बनाफर को " प्रथम छत्तीसगढ़ अध्यक्ष...
विश्व जल दिवस पर: हमारी नदियों के पुनर्जीवन की कहानी
गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर इस वर्ष "विश्व जल दिवस" का विषय 'शांति के लिए जल' है। जल का जीवन...