तोरवा पुलिस ने 2 नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गुप्ती, तलवार व टंगिया के साथ पकड़ा


बिलासपुर. घटना पूर्व पुलिस क़ी ततपरता से बड़ी घटना को आरोपी अंजाम नहीं दे पाए।होली पर्व पर बिलासपुर पुलिस की सघन पेट्रोलिंग व सूचना संकलन सर घटना को आरोपी अंजाम नहीं दे पाए। दो नाबालिक सहित तीन आरोपिओ को गुपती, तलवार, टांगया के साथ बरामद किया।मुखबिर क़ी सूचना पर दो पहिया वाहन क़ी डिक्की से घटना कारित करने के पहले ही तोरवा पुलिस ने सामान सहित पकड़ा। वरिष्ठ अधिकारिओ के द्वारा होली पर्व पर लगातार सघन पेट्रोलिंग का निर्देश सभी थाना प्रभारिओ को दिए गए थे।


जिसके परिपालन मे निरीक्षक परिवेश तिवारी थाना प्रभारी तोरवा ने तीन पेट्रोलिंग पार्टी क्षेत्र मे तैनात किया था।जो देहात क्षेत्र क़ी पेट्रोलिंग पार्टी उनि रमेश शर्मा, सउनि दादुरैया ठाकुर को सूचना मिली की छोटी सी बात की लड़ाई को लेकर गांव मे कुछ लड़के रंजिश रखकर हथियार रखे हैं, तथा बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं, की सूचना पर तत्काल सूचना के मुताबिक जाकर रेड कर दो पहिया वाहन से आरोपिओ के पास से तलवार, गुफ़्ती, टांगया को घटना के पूर्व ही बरामद कर लिए व ऑरोपीओ को भी बरामद कर थाना लाये.25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तीनो आरोपिओ को गिरफ्तार कर कार्यवाही जारी हैं।होली पर्व पर गंभीर घटना होने से तोरवा पुलिस सही समय की गई कार्यवाही से कारीत होने से पहले ही रोक लीं गई।आरोपी नागेश्वर सींग सोनवानी s/ओ राधेलाल 23 साल महमंद. घटनास्थल
महमंद गुड़ी चौकघटना दिनांक 29.3.21की रात्रि की है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!