ट्विटर ने नहीं हटाया बैन, ट्रंप ने निकाला तोड़, कर दिया ये बड़ा ऐलान

वॉशिंगटन. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने एक नया सोशल मीडिया नेटवर्क लॉन्च करने के प्लान की घोषणा की है. ट्रंप के इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नाम Truth Social रखा गया है. ट्रंप का ये फैसला ट्विटर और फेसबुक द्वारा उनके अकाउंट से बैन नहीं हटाने के बाद आया है.

ट्विटर, फेसबुक के खिलाफ ऐलान
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रम्प ने कहा कि उनका नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बड़ी कंपनियों के अत्याचार के लिए खड़ा होगा. ट्विटर ने फेसबुक, ट्विटर पर अमेरिका में विरोधी आवाजों को चुप कराने का आरोप लगाया है. बता दें, डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस प्रेसिडेंट के चुनाव के दौरान भी सोशल मीडिया का बड़े स्तर पर उपयोग किया था. पिछले चुनाव में उनकी जीत में सोशल मीडिया का अहम योगदान बताया गया लेकिन लेकिन उनके समर्थकों द्वारा यूएस कैपिटल पर धावा बोलने के बाद ट्विटर ने उनपर प्रतिबंधि लगा दिया. फेसबुक ने भी ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड कर दिया.

कब लॉन्च होगा Truth?
बता दें, ट्विटर और फेसबुक ने उनके कई पोस्ट हटाए थे. ट्रंप के पोस्ट को भ्रामक बताया गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने ट्रंप द्वारा कोविड-19 को फ्लू की तुलना में कम घातक बताए जाने पर भी आपत्ति जाहिर की थी. यूएस कैपिटल बवाल के बाद से ही ट्रंप के सलाहकारों ने संकेत दिए थे कि वे एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने की योजना बना रहे हैं. अब ट्रम्प मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप (टीएमटीजी) के Truth Social के बारे में जानकारी देते हुए दावा किया है कि 2022 के पहले तीन महीनों के अंदर ही ये प्लेटफॉर्म लॉन्च हो जाएगा.

 

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!