June 28, 2022
श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के द्वारा याचकों को छाता दिया गया
बिलासपुर. फाउंडेशन के द्वारा देखा गया कि अब बरसात की शुरूआत हो गयी है और गरीब बेसहारा याचकों को पेट भरना मुश्किल होता है छाता कहा से ले बरसात के पानी से बचने के लिए इसलिए उनके लिए छाते की व्यवस्था की गई ताकि पानी मे भीगने से बच सके और तबियत खराब ना हो फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला जी हर मौसम का ध्यान रखते हुये याचकों के बारे में सोचते है और सभी से अपील करते है कि सभी कोई ये काम करे ताकि बरसात के पानी से बच सके याचक लोग और आप देखगे इनके खुशियों का ठिकाना इनको देख के लगाया जा सकता है हम इनको थोड़ा खुशी दे सकते है इंसमे मुख्य रूप से फाउंडेशन के संस्थापक गौरव शुक्ल पुष्पा नीरजा अमितकान्त और कनिष्क पार्थ सुर्यप्रकाश बलिदास टंडन काजू महराज की मुख्य मूमिका रही।