May 4, 2024

लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल, लियों क्लब कैपिटल बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क मधुमेह जांच एवं रक्तदान शिविर संपन्न

बिलासपुर.  लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल, लियों क्लब कैपिटल बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क मधुमेह जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन गोवर्धन लाल गुप्ता सामुदायिक भवन, बजरंग अखाड़ा, लकड़ी टाल के पास, गोडपारा, बिलासपुर में सुबह 10 बजे से 05 तक रखा गया था। डॉ. लव श्रीवास्तव के द्वारा वहां पर उपस्थित जन का मधुमेह जाँच किया गया। शिविर में 148 लोग लाभान्वित हुऎ। हंसवाहिनी ब्लड सेंटर के द्वारा रक्तदान किया। शिविर में प्राप्त 52 यूनिट रक्त को थैलेसीमिया एवं कैंसर से पीड़ित बच्चों को नि:शुल्क दिया जायेगा। सभी रक्तदाताओ को यातायात जागरूकता हेतु हेलमेट तथा रक्तमित्र कार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के संरक्षक लायन डॉ.के के श्रीवास्तव (माइक्रो चेयरपरसन), जनक लायन उत्तम अग्रवाल, अध्यक्ष लायन डॉ. आर. के. यादव, सचिव लायन अनिता दीवान, कोषाध्यक्ष लायन सुबोध नेमा, लायन उत्तम उपाध्याय(डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन), लायन नरेंद्र सिंह चंदेल(डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन) एवं लायन डॉ. लव श्रीवास्तव की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिलासपुर प्रवास में आये छत्तीसगढ़ प्रभारी का विधानसभा संयोजक साहिल भाभा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया
Next post मोटर सायकल चोरी करने वाला नागालिग को सरकंडा पुलिस ने पकड़ा
error: Content is protected !!