December 30, 2024
राहुल के विदेश दौरे पर बवाल
बीजेपी ने राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए दावा किया कि कांग्रेस सांसद नए साल का जश्न मनाने के लिए वियतनाम गए हैं जबकि देश पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की मौत पर शोक मना रहा था। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, जिनकी 26 दिसंबर को मृत्यु हो गई, के सम्मान में पूरे देश में सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक मनाया जा रहा है, इस दौरान पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस बीच, कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी के आरोप पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राहुल गांधी निजी विदेश यात्रा पर गए थे और किसी को किसी की निजता से जुड़े मामलों पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।