April 19, 2024

Mamata Banerjee के चोटिल होने के बाद TMC ने बदला प्लान, आज नहीं जारी होगा चुनावी घोषणापत्र


कोलकाता. चुनावी प्रचार के दौरान पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के घायल होने के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने अपने प्लान में बदलाव किया है और पार्टी ने चुनावी घोषणापत्र जारी करने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. बता दें कि ममता बनर्जी नंदीग्राम (Nandigram) के बिरुलिया गांव में चुनाव प्रचार के दौरान घायल हो गईं और उनके बाएं पैर में चोट लगी है. फिलहाल कोलकाता के SSKM अस्पताल में उनको भर्ती कराया गया है और इलाज चल रहा है.

कब जारी होगा टीएमसी का घोषणापत्र
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार (10 मार्च) को नामांकन दाखिल करने के बाद बताया था कि वो खुद 11 मार्च को चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगी, लेकिन उनके घायल होने के बाद पार्टी ने घोषणापत्र जारी करने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. हालांकि पार्टी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि घोषणापत्र कब जारी किया जाएगा. पार्टी नेताओं का कहना है कि ममता बनर्जी के ठीक होने के बाद घोषणापत्र जारी करने पर विचार किया जाएगा.

डॉक्टरों ने बताया ममता बनर्जी का हाल
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की प्राथमिक मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट आई है, जिसमें बताया गया है कि उन्हें कई जगहों पर चोट लगी है. एसएसकेएम अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर ने बताया कि ममता बनर्जी के बाएं टखने और पैर की हड्डियों में गंभीर चोटों का पता चला है. इसके साथ ही उनके दाहिने कंधे, गर्दन और कलाई में भी चोटें आई हैं. हादसे के बाद ममता बनर्जी ने सीने में दर्द और सांस फूलने की भी शिकायत की है. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और अगले 48 घंटों के लिए निगरानी में रखा जाएगा.

ममता बनर्जी ने लगाया हमले का आरोप
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि जब वो अपने कार के पास खड़ी थीं तो 4-5 लोगों ने उन्हें धक्का दे दिया, जिसके बाद उनके पैर में चोट लग गई. उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के समय वहां कोई स्थानीय पुलिस मौजूद नहीं थी. ये उनके खिलाफ साजिश है और किसी ने जानबूझकर उनका पैर कुचला.

ममता के इलाज में लगी 5 डॉक्टरों की टीम
बता दें कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान घायल होने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ग्रीन कॉरिडोर के बनाकर कोलकाता लाया गया. उन्हें SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि बनर्जी के इलाज के लिए पांच वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है. इस टीम में एक हृदय रोग विशेषज्ञ, एक इंडोक्रायनोलोजिस्ट, जनरल सर्जरी के डॉक्टर, एक हड्डी रोग विशेषज्ञ और एक मेडिसिन डॉक्टर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post PM Modi ने BJP सांसदों को कड़े शब्दों में दिया संदेश, कहा- संसद में उपस्थिति को लेकर बार बार न दिलाना पड़े याद
Next post सालों के इंतजार के बाद मूक बधिर Geeta की मुराद पूरी, Maharashtra में असली मां से हुई मुलाकात
error: Content is protected !!