November 24, 2024

विश्व रेडक्रॉस दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

मोटर साईकिल रैली को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चौहान ने दिखाई हरी झंडी

बिलासपुर. विश्व रेडक्रास दिवस (सर जीन हेनरी डयूनांट की जयंती) के अवसर पर आज भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण चौहान एवं एडीएम श्री आर.ए.कुरुवंशी के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सबसे पहले पीड़ित मानव की सेवा हेतु आव्हान करते हुए नेहरू चौक से मोटर साईकिल रैली निकाली गई। रैली को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चौहान और एडीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला चिकित्सालय में समाप्त हुई। यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने रेडक्रास के कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि वे स्वयं विगत 23 वर्षों से रेडक्रॉस के सदस्य के रूप में विभिन्न कार्यों के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा करते रहे है, जिसमें रेडक्रॉस का महत्वपूर्ण योगदान है। एडीएम श्री कुरुवंशी ने रेडक्रास की सेवा भाव हेतु प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हर संभव मदद शासन स्तर से करने की बात कही साथ ही रेडकास की गतिविधियों को और प्रचार-प्रसारित करने कहा। रेडक्रास कार्यकारिणी सदस्य श्री एन. एस. गौतम ने रेडक्रॉस को नई ऊंचाई तक ले जाने की बात कही। क्रेडाई के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय श्रीवास्तव ने निक्षय मित्रों के सम्मान को रेडक्रास के कारण ही होना बताया। जिला समन्वयक रेडक्रॉस श्री सौरभ सक्सेना ने कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस के दिशा निर्देशन में किये गये विभिन्न आर्थिक सहायता, मरीजों की सहायता, दवाईयों के सहयोग एवं जिला चिकित्सालय के तीन वार्डाें के पुर्नोत्थान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के दिशा निर्देशन में जिला चिकित्सालय के तीन वार्डों एचडीयू, एनआरसी एवं चिल्ड्रन वार्ड को चाइल्ड फ्रेंडली बनवाया गया है जो अत्यंत महत्वपूर्ण है एवं बच्चों के लिए लाभकारी है। साथ ही बच्चों के खेलने हेतु सुंदर प्ले एरिया सुुसज्जित कराया गया है। कार्यक्रम का संचालन  आदित्य पाण्डेय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में मरीजो को फल वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से  जय  शुक्ला, डॉ. राजीव अवस्थी, डॉ. एम.ए. जीवानी नोडल अधिकारी, डॉ. मनील श्रीवास्तव, डॉ अनिल गुप्ता सिविल सर्जन, डॉ. बी. के. वैष्णव, सुश्री पीयूली मजूमदार डीपीएम, डॉ. बी. एल. गोयल, श्रीमती शेफाली कुमावत, श्री एन. एस. गौतम, लक्ष्मी नारायण मिला, धरम साहू, दिनेश राठौर, मनीष मिश्रा, सुशील राजपूत एवं रेडक्रॉस के समस्त सदस्य, कर्मचारी एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बीएएलएलबी 5th सेमेस्टर एवं एमएससी 3rd सेमेस्टर में  पुनर्मूल्यांकन कराने विश्वविद्यालय का घेराव किया गया
Next post आरपीएफ व तोरवा पुलिस ने शातिर मोबाइल चोर को पकड़ा
error: Content is protected !!