October 10, 2022
VIDEO : ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर आम आदमी पार्टी ने किया जुलूस का इस्तकबाल
बिलासपुर. आज पूरा देश मुस्लिम समुदाय के त्यौहार ईद मिलादुन्नबी को हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में जुलूस भी निकाला गया है। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में भी मुस्लिम समुदाय द्वारा भव्य जुलूस निकालकर शहर भर में भ्रमण किया गया ।
इस दौरान शहर के तारबाहर चौक में आम आदमी पार्टी ने जुलूस का स्वागत किया। पूर्व शहर अध्यक्ष डॉ उज्ज्वला कराडे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जुलूस का स्वागत किया और जुलूस में मौजूद लोगों को मिष्ठान वितरण किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डॉ उज्वाला कराडे ने कहा कि आज पूरा बिलासपुर भाईचारे के प्रतीक के साथ ईद मिलादुन्नबी के त्यौहार को मना रहा है।
आम आदमी पार्टी द्वारा भी जुलूस का स्वागत किया गया है और मिष्ठान वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम के बाद आम आदमी पार्टी द्वारा क्षेत्र की साफ सफाई का जिम्मा भी उठाया गया। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने वहां फेके गए कूड़े करकट को उठाकर साफ सफाई किया।