November 21, 2024

VIDEO : प्रेस वार्ता…. कोटा जनपद के सभापति ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी भी सरकारी रिश्वत खोरी से परेशान हैं। आलम यह है कि महिला बाल विकास के अधिकारी खुलेआम रिश्वत ले रहे जिसका विरोध खुद कोटा जनपद के सभापति करना पड़ रहा है। प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कोटा जनपद के सभापति कन्हैया गंधर्व ने बताया कि कोटा ब्लाक में पूरक पोषण आहार रेडी टू ईट योजना में जमकर धांधली की जा रही है। परियोजना के आला अधिकारी खुलेआम रिश्वत खोरी कर रहे है।

https://youtu.be/TV6NKTw5bNA
उन्होंने ने बताया कि कोटा ब्लाक के परियोजना अधिकारी गजेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सभी सेक्टर सुपरवाइजर शासन द्वारा संचालित योजना पूरक पोषण आहार रेडी टू ईट में जमकर गोलमाल किया जा रहा है आधे से ज्यादा राशि वसूलने के बाद ही स्व सहायता समूह को काम दिया जाता हैं। समूह के लोग भी अपना हिस्सा काटने के बाद अमानक तरीके से आहार बनाते हैं, जबकि इसकी निगरानी की जिम्मेदारी महिला बाल विकास को करना हैं। आहार के नाम पर गर्भवती महिलाओं और 0 से 6 साल के बच्चो भूषा परोसा जा रहा है।
बार बार मिल रही शिकायतो को संज्ञान में लेते हुए सभापति ने जब निरीक्षण किया तो कई चौकाने वाले तथ्य उनके सामने आए। ग्रामीणों के सामने जांच पड़ताल उन्होंने पंचनामा तैयार किया और कलेक्टर बिलासपुर, एसडीएम कोटा अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है। 35 प्रतिशत रिश्वत नहीं मिलने  पर परवेक्ष्क निर्मला जांगड़े ने सक्ति महिला स्व सहायता समूह घसीपुर को निरस्त कर चपोरा समूह से सौदा कर कार्य सौप दिया है। महिला परवेक्षक द्वारा मांगी गई रिश्वत की वाट्स एप की  कापी भी सभापति ने मीडिया के सामने प्रस्तुत की है।
सभा पति ने कहा कि मैंने विभागीय मंत्री को ट्वीट किया है।    नवजात, नवनिहाल बच्चो के आलावा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के हो रहे खिलवाड़ के साथ साथ राज्य सरकार की छवि खराब हो रही है जिसे बर्दास्त नही किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पर्यटन मण्डल अध्यक्ष डोंगरगढ़ पहुंचकर माँ बमलेश्वरी के दर्शन किये, पर्यटन की बैठक ली और प्रसाद योजना का निरीक्षण किया
Next post पूर्वमंत्री राजेश मूणत ने महिला पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की मौजूदगी में आपत्तिजनक भाषा का किया प्रयोग : वंदना राजपूत
error: Content is protected !!