May 3, 2024

सेवा एक नई पहल संस्था ने अचानकमार में ग्रामीणों को किया जागरुक

बिलासपुर. ग्रामीण स्वास्थ्य व महिला स्वालंबन जागरूकता अभियान के लिए प्रतिबद्ध संस्था सेवा एक नई पहल ने अचानकमार के जंगलों के मध्य स्थित आदिवासी बहुल ग्राम सरगोंड में जागरूकता अभियान चलाया – आमंत्रित छात्र छात्राओं व ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी प्राथमिक जानकारी देते हुए संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा जी ने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य की पहली सीढ़ी है अगर आप शिक्षित है तो सजग है और संचार माध्यमों से अचानक आई विपदा के प्रति सतर्क रहते है। आयोजन में आए ग्रामीणों को आमंत्रित अतिथियों डा कविता गोपाल मोटवानी , सिमरन तलरेजा , रुपल चांदवानी व भारती जेठमलानी ने भी प्रोत्साहित करते हुए आंगन बाड़ी के बच्चों में केक मिष्ठान व बैठने हेतु दरी , छात्र छात्राओं में खेलकूद सामग्री तथा खेतिहर किसानों को लूंगी व महिलाओ में साड़ी आदि कपड़ो का वितरण किया इस नेक कार्य में वरिष्ठ समाज सेवी इंदर गुरबाणी, शारदा अग्रवाल , शकुंतला अग्रवाल, प्रिया हरियानी, भावना, उर्वी आहूजा , राम हिंदुजा व मनोज सरवानी का सक्रिय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post समाज सेवी महिलाओं को मिला सुषमा स्वराज अवार्ड     
Next post आप नेत्री दुर्गा झा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, भूपेश सरकार को बताया महिला विरोधी
error: Content is protected !!