VIDEO : राज्य के कलाकारों का सम्मान पहली बार बिलासपुर में होगा

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. छत्तीसगढ़ी फिल्मों के कलाकार, लोक कला और रंग मंच के कलाकारों का सम्मान समारोह पहली बार बिलासपुर में किया जाएगा। इसके पूर्व सारे समारोह रायपुर में आयोजित किये जाते रहे हैं। बिलासा छालीबुड अवार्ड समारोह का आयोजन शहर में पहली बार किया जा रहा है।

प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए आयोजन समिति के कलाकारों ने बताया कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण बहुत पहले 1965 से शुरू हुआ है। राज्य बनने के बाद लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है। कलाकारों के सम्मान को लेकर रायपुर में बड़े-बड़े आयोजन किये गये लेकिन बिलासपुर में कोई भी बड़ा शो नहीं हो सका। वर्ष 2021 की फिल्मों का आंकड़ा तैयार किया गया है। इन फिल्मों के कलाकारों का सम्मान किया जाएगा साथ ही लोक कलाकारों और रंग कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। आगामी 7 मई को सीएमडी कालेज परिसर में अवार्ड का आयोजन किया गया है। इस सम्मान समारोह की गरिमा बढ़ाने के लिये किसी बड़े कलाकार को मंच पर लाने की कोशिश भी आयोजन समिति द्वारा की जा रही है। राज्य के संस्कृति विभाग से भी सहयोग की मांग की गई है। बिलासपुर प्रेस क्लब में हुई पे्रस वार्ता के दौरान सिनेमा एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य सुनील सागर, अखिलेश पाण्डेय, अजय खांडेकर, समीर चंद्रा, भिखम साव, संजय यादव, आंचल गोस्वामी, मनीषा वर्मा, एसवी राव, समीर चंद्रा, अमित चक्रवती, गायत्री सिंह, आराध्या सिन्हा, विवेक दुबे, वीनू द क्रोकस, आदर्श श्रीवास, अशोक साहू व अन्य कलाकार विशेष रूप से उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!