August 26, 2022
VIDEO : ग्राम भरदैयाडीह के ग्रामीणों ने कलेक्टर की पंचायत भवन की मांग
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. जिले का एक ग्राम पंचायत ऐसा भी है जहां पंचायत भवन व आंगनबाड़ी नहीं है। यहां के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मिलकर पंचायत भवन व आंगनबाड़ी निर्माण के लिये गुहार लगाई है।
दर्जनों की संख्या में कलेक्टोरेट पहुंंचे ग्राम पंचायत भरदैयाडीह के ग्रामीणों ने बताया कि हमारे ग्रांव को पंचायत का दर्जा मिले दो पंच वर्षीय हो गया है किंतु अभी भी पंचायत भवन नहीं बन सका है। जर्जर सड़क के कारण गांव तक आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्राम पंचायत की मासिक बैठक और ग्राम विकास की योजनाओं पर चर्चा करने के लिये हम लोगों को भारी परेशानी हो रही है। कोटा मुख्य मार्ग के गनियारी से ग्राम भरदैयाडीह एक पहुंच विहीन गांव जैसा है। यहां आंगनबाड़ी, पंचायत भवन और सड़क निर्माण की सख्त जरूरत है।