May 22, 2024

शहीदों के सम्मान में खेल का आयोजन अनुकरणीय : त्रिलोक श्रीवास


बिलासपुर. हम अपने मुल्क को आबाद रखेंगे, आजाद थे,आजाद हैं, आजाद रहेंगे, अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के स्मृति में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जो आप लोगों ने रखा है उसके लिए आप बधाई के पात्र हैं बधाई के पात्र सिर्फ इसलिए नहीं कि आपने रात्रिकालीन विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है बल्कि विशेष रूप से इसलिए है कि शहीदों की स्मरण को जीवंत रखने के लिए आपने आयोजन अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम पर किया है, इस आयोजन हेतु मैं आपको बधाई देता हूं एवं जीवन के हर क्षेत्र में आप सफल हो और शहीद चंद्रशेखर आजाद की जीवनी से स्मरण रखते हुए समाज हित और देश हित में ऐसे ही कार्यक्रम करते रहे यह आपसे मैं अनुरोध करता हूं.


यह बातें दयालबंद शासकीय बहुउद्देशीय विद्यालय में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच के समापन समारोह कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 बिलासपुर मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 ने व्यक्त किया. इस अवसर पर कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि बैजनाथ चंद्राकर, विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, विशिष्ट अतिथि विधायक शैलेश पांडे, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अर्जुन तिवारी अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केसरवानी विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक बाजपेई चिका, प्रेस क्लब के जिला सचिव वीरेंद्र गहवई, प्रेस क्लब तखतपुर के अध्यक्ष वरुण सिंह ठाकुर, नगर निगम के एल्डरमैन अखिलेश गुप्ता बंटी एवं अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया.


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में सुरेंद्र पांडे, प्रिंस भाटिया डायरेक्टर चैंपियन एकेडमी एवं पार्षद मोती भाई उपस्थित थे. इस अवसर पर आयोजन समिति के लल्लन बोले, चिकी बोले, संदीप बोले, धीरज साहू, आजाद विनायक शर्मा, आजाद सुनील केसरी, बच्चा सोनकर सहित हजारों लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर फाइनल मैच रायपुर एवं चैंपियन बिलासपुर के बीच खेला गया, जिसमें चैंपियन टीम ने विजय प्राप्त किया. प्रथम पुरस्कार कप एवं एक लाख 31 हजार अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया. इस अवसर पर आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने आमंत्रित समस्त अतिथियों का पुष्पा हार से स्वागत अभिनंदन किया. इस कार्यक्रम में अभिनव बाजपाई, बिट्टू, अनिल गोरख, अभिषेक चौबे,  राहुल पांडे, शिवम पांडे, गणेश वर्मा का भी योगदान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नगर निगम के 35 पानी टैंकरों में से केवल, 14 टैंकर सही हैं 7 टेंकर पूरी तरह कबाड़ हुए, पांच और टैंकर मरम्मत नहीं होने से कबाड़ हुए
Next post 500 करोड़ रुपये के ट्रांसफर स्कैंडल में शामिल हैं परब, ढाकणे और खरमाटे
error: Content is protected !!