Virat Kohli ने David Warner की नन्ही बेटी Indi को गिफ्ट की अपनी Playing Jersey
नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की दीवानी न सिर्फ भारत में है, बल्कि पूरी दुनिया में वो खासे पसंद किए जाते हैं. उनके फैंस की लिस्ट में अब एक नया नाम शामिल हो गया है. वो और कोई नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) की नन्ही बेटी इंडी रे (Indi Rae) हैं.
वॉर्नर की बेटी को गिफ्ट की जर्सी
भले है मैदान में विराट कोहली (Virat Kohli) और डेविड वॉर्नर (David Warner) एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं, लेकिन ग्राउंड के बाहर ये दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. तभी तो ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटने से पहले उन्होंने वॉर्नर की बेटी इंडी रे (Indi Rae) को अपने टेस्ट प्लेइंग जर्सी गिफ्ट की और इसपर अपना ऑटोग्राफ भी दिया.
विराट की फैन है वॉर्नर की बेटी
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट अपनी बेटी की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मुझे पता है कि हम सीरीज हार चुके हैं लेकिन हमारे पास यहां एक काफी खुश बच्ची है. आपकी प्लेइंग जर्सी के लिए शुक्रिया विराट कोहली. इंडी को ये बहुत पसंग हैं. डैडी और आरोन फिंच (Aaron Finch) के अलावा वो विराट कोहली को प्यार करती है.’
तीन बेटियों के पिता हैं वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) घर 3 नन्ही परियां है. इनके नाम हैं इवी मे (Ivy Mae), इंडी रे (Indi Rae) और इसला रोज (Isla Rose). जब वॉर्नर क्रिकेट में बिजी रहते हैं तो उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) तीनों बेटियों का पूरा ख्याल रखती हैं.