January 22, 2023
हमें फेडरेशन के बैनर तले एक रहने की जरूरत है : कमल वर्मा
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा बिलासपुर के तत्वाधान में अल्प प्रवास पर आज सर्किट हाउस बिलासपुर में आए छत्तीसगढ़ कोषालय कर्मचारी संघ के संरक्षक एवं वित्त नियंत्रक तिलक राज, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा साथ में जीएल भरद्वाज प्रांत अध्यक्ष, सीएल सहारा कार्यकारी अध्यक्ष, अनिल मालेकर महामंत्री एवं आर के पटेल संयुक्त संचालक कोश लेखा पेंशन बिलासपुर संभाग बिलासपुर का स्वागत किया गया।
स्वागत पश्चात कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल वर्मा द्वारा आगामी मांगो की रणनीति तैयार करने के लिए राज्य स्तर में समिति गठित करने तथा सार्थक मांगों को लेकर संघर्ष करने की बात कही गई। उनके द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का आंदोलन का नतीजा है कि आज हमें सम्मानजनक महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है तथा गृह भाड़ा भत्ता जैसे मांगों पर सरकार विचार कर रही है, आगे भी फेडरेशन अपनी मांगों को लेकर संघर्ष उचित समय में किए जाने की बात दोहराई है , हमें फेडरेशन के बैनर तले एक रहने की जरूरत है। उक्त बैठक में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा बिलासपुर की ओर से संभागीय प्रभारी जीआर चंद्रा ,इंजीनियर बिंद्रा प्रसाद , राजेंद्र दवे, विश्राम निर्मलकर, किशोर शर्मा ,अरुण पांडे, रमेश तिवारी, संजय बंजारे, आर गजभिए, बैरागी आदि कर्मचारी अधिकारी साथी उपस्थित थे।