May 4, 2024

कलेक्टर ने घुटकू बिजली लाईन बाधित होने संबंधी मामले की कराई जांच

अधिकारियों ने सौंपी रिपोर्ट

नया ट्रांसफॉर्मर स्थापित होने से लो वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात

बिलासपुर. कलेक्टर संजीव कुमार झा ने अवैध रेत उत्खनन से अरपा नदी में कछार से घुटकू जाने वाली बिजली लाईन बाधित होने संबंधी खबर को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कराई है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता ने मामले की जांच कर कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट के अनुसार घुटकू सबस्टेशन में अतिरिक्त 3.15 एमव्हीए क्षमता का नया पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्थापित कर दिया गया है जो आज 16 अगस्त तक रिचार्ज कर सप्लाई चालू कर दी गयी है। इससे 33/11 केव्ही सब स्टेशन घुटकू के वितरित क्षेत्रों में लो वोल्टेज विद्युत सप्लाई की कोई समस्या नहीं रहेगी। पूर्व में 33 केव्ही तखतपुर फीडर एवं 33 केव्ही सेंदरी फीडर से घुटकू सबस्टेशन में विद्युत सप्लाई दी जा रही थी लेकिन पिछले वर्ष मानसून के कारण नदी के दोनों ओर कटाव को देखते हुए कभी भी जनहानि की आंशका के कारण घुटकू सबस्टेशन हेतु 33 केव्ही सेंदरी फीडर से सप्लाई बंद कर दी गयी है और 33 केव्ही तखतपुर फीडर से सप्लाई चालू है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर में बैजनाथ चंद्राकर ने किया ध्वजारोहण
Next post भूमि पेडनेकर को मिला ‘डिसरप्टर ऑफ द ईयर’ का सम्मान!
error: Content is protected !!