हम जीवन पर्यंत स्वास्थ्य विभाग के ऋणी रहेंगे, जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जान की बाजी लगाकर हम सब की सेवा की : कन्हैया गंधर्व

बेलगहना कोटा. आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान आज हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर रिगरिगा में स्वास्थ्य एवं बाल विकास विभाग जनपद सभापति कन्हैया गंधर्व कोंनचरा वाले एवं स्थानीय जनपद सदस्य सुरती परमेश्वर खुसरो जी की उपस्थिति में स्वास्थ्य मेला संपन्न हुआ।

जहां स्वास्थ्य एवं बाल विकास विभाग कोटा के जनपद सभापति माननीय कन्हैया गंधर्व जी के द्वारा उपस्थित लोगों को संविधान दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि संविधान निर्माण में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका थी, किसी भी देश के लिए उनका संविधान महत्वपूर्ण होता है। आजादी के बाद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा गणतांत्रिक देश बनाने की ओर ध्यान दिया गया जिसके फलस्वरूप भारत की संविधान की रचना हुई। अंत में माननीय गंधर्व जी ने भारत के सर्वोच्च विधान के स्वीकृति दिवस पर भारतीय संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को सादर नमन वंदन करते हुए जयकारा लगाए ।

तत्पश्चात बीते हुए कोरोना काल को याद करते हुए स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारी अधिकारी एवं मितानिन बहनों की सराहना करते हुए कहा कि हम जीवन पर्यंत स्वास्थ्य विभाग के ऋणी रहेंगे जिन्होंने भारी संकट के समय कोरोना काल में अपनी जान की बाजी लगाकर हम सब की सेवा की है। अंत में माननीय गंधर्व जी के द्वारा स्वास्थ्य मेले में पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अधिकारी एवं क्षेत्र के मितानिन बहनों को बंद लिफाफा, कलम एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया । सम्मानित हुए सभी स्वास्थ्य कर्मी मितानिन बहनों ने सभापति गंधर्व जी का हृदय से आभार जताया।

इस अवसर पर सी एच ओ रश्मि विश्वकर्मा, आर एच ओ राजेश्वरी कोरी, ललिता पेंद्रो , रीता वर्मा, सुदर्शन सिंह पैकरा , फार्मासिस्ट संदीप राज, लैब टेक्नीशियन सतीष नागरची , एमटी समिता नागेश , मितानिन दीदी-बिनोदिनी श्याम , इंदिरा भारती, ललिता गुप्ता, प्रेमवती, कीर्तन श्याम, कीर्तन परस्ते, धनकुंवर यादव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी खुसरो , सुपरवाइजर देवकी रामटेके , कोटवार ईश्वर दास मानिकपुरी सहित अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!