September 20, 2024

अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन की निगरानी करते हुए भिलौनी एवं मोपकाक्षेत्र में 06 मामले दर्ज

बिलासपुर. खनिज अमला बिलासपुर द्वारा खनिजो के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्यवाही कर रहा है। विभिन्न माध्यमों से सूचना प्राप्त होने पर दिनांक 26 दिसम्बर 2023 को खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कार्यवाही की गई। ग्राम भिलौनी तहसील मस्तुरी क्षेत्रों में सतत निरीक्षण कर अवैध खनिज परिवहन कर रहे कुल 05 वाहनों को जप्त कर खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जप्त 05 ट्रेक्टर वाहनों में रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था। उक्त सभी वाहनों को थाना पचपेड़ी में सुरक्षार्थ रखा गया है। जप्त खनिजमय वाहनों पर खनिज अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है। खनिज अमला द्वारा रेत उत्खनन हेतु प्रतिबंधित क्षेत्रों का भी सतत निरीक्षण किया जा रहा है। उक्त क्षेत्र से यदि अवैध रेत उत्खनन/परिवहन के मामले दर्ज होने पर पुनः एफआईआर अथवा न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया जावेगा। उक्त कार्यवाही के अतिरिक्त ग्राम मोपका तहसील बिलासपुर क्षेत्र में जांच के दौरान अवैध मिट्टी ईट उत्खनन के 01 प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड/समझौता राशि रू. 1,05,300/- जमा कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गरीबों को कंपकपाती ठंड से बचाने का बीड़ा उठा रही पायल लाठ
Next post कलेक्टर ने की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा
error: Content is protected !!