May 10, 2024

आदिवासी युवकों की निर्मम हत्या मामले में कार्यवाही नहीं होने से समाज में आक्रोश,IG से शिकायत

बिलासपुर. कोरबा के ग्राम पंचायत बांगो आश्रित ग्राम चर्रा थाना बांगो में दिनांक 27.5 . 2022 को दो आदिवासी नाबालिक युवकों नाम- राजू सिंह राज एवं सूर्यनारायण राज की अज्ञात तत्वों द्वारा निर्मम हत्या की गई है लेकिन आज तक घटना के दोषी हत्यारे पकड़ से बाहर है , इस गंभीर मामले में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा लचर रवैया रखने के कारण मामले में कोई महती कार्यवाही न करने को देखकर आदिवासी समाज मे अत्यंत आक्रोश व्याप्त है . पुलिस प्रशासन की संवेदनहीनता को देखते हुये आदिवासी समाज खुद को पीड़ित , उपेक्षित , मेदभाव ग्रसित महसूस कर रहा हो अतएव जिला कोरबा स्थानीय आदिवासी समाज द्वारा सर्व आदिवासी समाज के समक्ष इस गंभीर मामले में न्याय दिलाने हेतु गुहार निवेदन किये है । इस गंभीर मामले की गंभीरता को देखते हुये मामले में स्वयं त्वरित संज्ञान लेकर हत्या के आरोपी दोषी लोगो को पकड़ कर मामले में कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुये पीड़ित परिवार एवं आदिवासी समाज को जल्द से जल्द न्याय दें।

सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाग के सुभाष परते ने बताया कि दो आदिवासी युवको को एक माह पहले निर्मम हत्या कर दी गई ,पुलिस ने बिना परिजनों को बताए लाश को दफना दिया ,और दोषी लोगो के खिलाफ अब तक कार्यवाई नही हुई है ,आदिवासी समाज को न्याय नही मिलने के कारण समाज के लोगो मे आक्रोश है ,बांगो टी आई सरकारी नंबर भी नही उठा रहे है ,सुनवाई नही हो रही है ,मामले की शिकायत आई जी से की गई,आई जी डाँगी के अवकाश में रहने के कारण एएसपी दीपमाला कश्यप को समाज की ओर से ज्ञापन दिया गया है ,आदिवासी परिवार को न्याय नही मिला तो आंदोलन किया जाएगा। पुलिस की लापरवाही से आरोपी अभी तक गिरफ्तार नही हुए है। सरकार आदिवासियों की चिंता कर रही है लेकिन कोरबा पुलिस आदिवासी युवकों के हत्यारों पर कार्यवाई नही कर रही है ऐसे में आदिवासी समाज मे स्वाभाविक रूप से आक्रोश पैदा हो गया है। समाज की ओर से ज्ञापन देने वालो में आदिवासी समाज युवा प्रभाग के अध्यक्ष सुभाष परते, आयुष राज,राजेश नेताम, जनक राम मरकाम शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राजस्थान में हुए घटना के विरोध में बिलासपुर रहा बंद, जगह-जगह पुलिस बल रही तैनात
Next post महान प्रेरणा स्त्रोत थे स्वामी विवेकानंद : डॉ. महंत
error: Content is protected !!