May 1, 2024

कांग्रेस का हाथ किसके साथ? : कौशिक

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिए गए बयान पर किया पलटवार

बिलासपुर. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नक्सलियों के एनकाउंटर पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पांच सालों तक छत्तीसगढ़ में सरकार रही इन पांच वर्षों तक नक्सलवादियों का हौसला बुलंद हो चुका था और नक्सलवाद की घटना में अपार वृद्धि हुई है हर महीने नक्सलवाद की घटना हमें देखने व पड़ने को मिलता था। कांग्रेस शुरु से ही नक्सलवाद पर गंभीर नहीं रही है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमेशा से ही नकलसवादियों पर प्रश्न करते रहें है किन्तु उन्हें खत्म करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए। इससे केवल यही प्रश्न उठता है की कांग्रेस का हाथ किसके साथ है? यह लोकतंत्र के लिए एक बड़ी समस्या है।

श्री कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने से नक्सलवादी क्षेत्रों की जनता को राहत मिली है उनका विश्वास पुनः जाग रहा है। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गये हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्त्व में केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं पुरा देश नक्सलवाद से मुक्त करने का संकल्प लेकर चल रहे है जिसका परिणाम कांकेर में हुए 29 नक्सलियों का एनकाउंटर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिलासपुर की बेटी ने यूपीएससी में 189वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान,कलेक्टर अवनीश शरण ने दी शुभकामनाएं
Next post एस0पी0 बिलासपुर की अनुठी पहल,घायलों को मदद करने वालो को प्रोत्साहित करने बनाई गई ” प्रसिद्धी की दीवार “
error: Content is protected !!