डी.पी.विप्र महाविद्यालय में मनाया गया विश्व बाघ दिवस

File Photo

बिलासपुर.वर्ल्ड वाइड फंड फ़ॉर नेचर (WWF)द्वारा विश्व बाघ दिवस के उपलक्ष्य में “बाघ सखा” नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत टी शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता घर पर चित्रकारी के लिए आयोजित की गई ।जिसमें वन्य जीवों की आकृतियां फेब्रिक कलर से उकेरी गई।इन टी शर्ट को बाघ दिवस के अवसर पर अचानकमार टाइगर रिजर्व के निकट निवासरत बच्चों में वितरित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन डी.पी. विप्र महाविद्यालय, बिलासपुर में किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती की चरणवन्दना से हुई जिसके पश्चात मुख्यागतों का स्वागत पर्यावरण के संवर्धन के सन्देश देते हुए पौधे,शॉल व श्रीफल प्रदान कर किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजू शुक्ला ने उद्बोधन में वन्य जीवों का महत्व स्पष्ट करते हुए कहा कि हमें वन्य जीवों का संरक्षण करने का हर सम्भव प्रयास करना चाहिए।  इसी श्रृंखला में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री उपेंद्र दुबे,सीनियर प्रोजेक्ट आफिसर,wwf ने बाघों की प्रजातियों के विषय में गहन जानकारी प्रदान करते हुए उनकी पहचान तथा गणना करने के विषय में बताया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रशासन समिति अध्यक्ष  अनुराग शुक्ला  ने बताया कि अचानकमार टाइगर रिजर्व के अलावा भी कुछ अंदरूनी वन्य भाग ऐसे हैं जिनको बायोस्फियर के रूप में चिन्हांकित किया जा सकता है।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित  विष्णु नायर (IFS) ने सविस्तार बाघों व वन्य जीवों के विषय में चर्चा करते हुए बताया कि टाइगर रिज़र्व के लिए घास के मैदान होना अत्यंत आवश्यक है जिसमें घास के बीज डालकर मैदान तैयार किये जाते हैं। खरपतवारों को छांटकर उनके नीचे मिलने वाली मुख्य तरह की घास ही इस रिज़र्व की प्रमुखता होती है। इस प्रकार के मैदानों में बाघ अपने शावकों को सुरक्षित महसूस करते हैं। इस प्रकार इन्होंने बाघों के संरक्षण हेतु विभिन्न अभियानों के क्रियान्वयन के माध्यम से जागरूकता लाने की बात कही। इस कार्यक्रम में टी शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता के समस्त विजेताओं को शील्ड व प्रमाणपत्र द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये गए। उक्त कार्यक्रम का संचालन डॉ. एम. एस. तम्बोली तथा आभार प्रदर्शन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी रीना ताम्रकार द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मालविका काल्विन प्रोजेक्ट ऑफिसर,सुजीत सोनवानी प्रोजेक्ट ऑफिसर,डॉ. मनीष तिवारी,डॉ. विवेक अम्बलकर,डॉ. साधना सोम,डॉ.आभा तिवारी,प्रो.किरण दुबे,डॉ.ए.श्रीराम,डॉ. तोषिमा मिश्रा,प्रो.श्रीति सोमवंशी, प्रो.विश्वास विक्टर, डॉ.ऋचा हांडा, प्रो.यूपेश कुमार,(रासेयो, कार्यक्रम अधिकारी,)प्रो.प्रदीप जायसवाल,प्रो.लवराज विश्वकर्मा,प्रो.रूपेंद्र शर्मा,प्रो.मयंक चंद्रा आदि प्राध्यापकों के साथ ही ncc व nss के वालंटियर्स उपस्थित रहे।उक्त कार्यक्रम कोविड 19 की सावधानियों को ध्यान में रखकर किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!