May 2, 2024

गौ सेवा व मानव सेवा के लिए शांता फाउंडेशन की टीम को संसदीय सचिव ने किया सम्मानित

बिलासपुर.गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस ग्राउंड बिलासपुर में गौ सेवा एवं मानव सेवा के लिए शांता फाउंडेशन बिलासपुर,  विकास उपाध्याय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन के हाथों हुई सम्मानित। विकास उपाध्याय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन के हाथों सम्मान पाकर शांता फाउंडेशन परिवार अत्यंत हर्षित हुए । श्री विकास उपाध्याय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने आगे भी सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान भी किया एवं इसी तरह समाज सेवा के कार्यों से जुड़कर लोगों की मदद करने में आगे बढ़ते रहे।शांता फाउंडेशन मानव सेवा एवं गौ सेवा के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। मानव सेवा में लोगों की आवश्यकताओं के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में उनकी आवश्यक सामग्री प्रदान कर एवं शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर समाज में अपनी योगदान दे रही हैं इसी तरह गौ सेवा में गौ माताओं को हादसे से बचाने के लिए उनके गले में रेडियम बेल्ट लगाकर सेवा करते हैं एवं प्रतिदिन 100 रोटी एवं गुड़ खिलाने का कार्य पिछले 500 से अधिक दिनों से निरंतर सेवारत हैं साथ ही महिला जागरूकता अभियान, महिला सशक्तिकरण , मानव अधिकार, बालश्रम का निवारण, बच्चों के साथ होने वाले दुष्कर्म से उन्हें बचाने के लिए बुरा स्पर्श अच्छा स्पर्श की जानकारी देना , महिला उत्पीड़न को दूर करने के लिए योगासन बताया जाता है  आज तक के लगभग 15 स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम कराया जा चुका है। गणतंत्र दिवस के शुभावसर में शांता फाउंडेशन परिवार सम्मानित होकर मानव सेवा एवं गौ सेवा के प्रति कार्य करने के लिए और प्रेरित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कंपनी गार्डन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
Next post नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी में वसंत पंचमी, सरस्वती पूजा का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 
error: Content is protected !!