रेलवे मिक्स प्राइमरी स्कूल में योग शिविर का शुभारंभ
बिलासपुर. पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा संचालित, रेलवे मिक्स प्राइमरी स्कूल में,भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में 25 दिवसी योग शिविर का आयोजन 22 मई से रेलवे मिक्स प्राइमरी स्कूल बिलासपुर में आयोजित है, विवेक कुमार एवं प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा दीप जलाकर शिविर का शुभारंभ किया गयाI गोविंद तिवारी अधिवक्ता जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास, द्वारा संपूर्ण योग का सत्र लिया गया।*
रेलवे मिक्स प्राइमरी स्कूल में प्रातः 5:30 से 7:30 बजे तक आसनों के साथ, सूक्ष्म व्यायाम और प्राणायाम,का भी ज्ञान दिया गया।*
साथी पतंजलि योग समिति के शिक्षक आदरणीय प्रकाश जोशी व श्रीमती ज्योति जोशी के विवाह के 39 वर्ष पूर्ण होने पर शादी की सालगिरह उत्साह उत्साह पूर्ण माहौल पर मनाया गया।
डॉ के०के० श्रीवास्तव जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 दिवसीय योग शिविर, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से ट्रेनिंग दिया जाएगा, आप घर बैठे ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं। प्रतिदिन रेलवे मिक्स प्राइमरी स्कूल में आकर ट्रेनिंग ले सकते हैं।भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति,सोशल मीडिया, कार्यकर्ताओं सहित सर श्री डॉक्टर के के श्रीवास्तव, सोहनलाल, चंद्र कुमार तिवारी, प्रकाश जोशी, संजय तिवारी, संतोष कुमार निषाद, प्रबल कुमार राय, स्तुति पांडे, डी० राज, राजेश राय, प्रतिमा पांडेय, ऐश्वर्या पांडेय, विनोद ठाकुर, संध्या तिवारी, संगीता रात्रे, अंजू कांत, एस. प्रभाकर, विजय मौर्य, संतोष कुमार सिरगिरी, राघवेंद्र गुप्ता, एस. तुषार, प्रकाश अग्रवाल, एस. आर. रायक, संजय साहू, देवेंद्र चंद्रवंशी, अनिल कुमार साहू, चंद्रशेखर बाजपेई, किशोर कुमार वस्त्रकर, डॉक्टर लव, विजय कुमार जायसवाल, पूजा गुप्ता सहित भारी संख्या में योगी गण उपस्थित थे। इंद्रजीत सिंह सुहेल अध्यक्ष वृक्ष जीवन ग्रुप ,विशेष रूप से उपस्थित थे।योग के दरमियान लोगों में भारी उत्साह रहा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ,मुख्य सामग्री परबंधक श्री नवीन सिंह अपनी उद्बोधन में सभी के उज्जल भविष्य की कामना किए।