May 6, 2024

कलेक्टर ने किया सैनिक कल्याण बोर्ड के सभागार भवन का लोकार्पण

बिलासपुर. कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में प्रतीक्षालय सह सभागार भवन का लोकार्पण किया। 36.87 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस भवन का निर्माण एस.ई.सी.एल. बिलासपुर द्वारा सी.एस.आर. मद से किया जाएगा। इस परिसर में सैनिक एवं परिवार जन के लिए विश्राम कक्ष का भी निर्माण किया जाएगा। इसका लोकार्पण ब्रिगेडियर विवेक शर्मा सेवा निवृत्त वी.एस.एम.संचालक सैनिक कल्याण (छ.ग) के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर चांपा एवं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से सैनिक एवं परिवार जन को आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के द्वारा कार्यालय की गतिविधियों पर प्रजेण्टेशन भी दिया गया।


समारोह को जिला कलेक्टर संचालक सैनिक कल्याण (छ.ग) एवं  जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल कुलदीप सैगल (सेवा निवृत्त) ने संबोधित किया। संचालक सैनिक कल्याण ने पांचो जिले के पूर्व सैनिक संगठन के सभी प्रतिनिधियों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण मंे बात-चीत भी की। संचालक सैनिक कल्याण ने जिला सैनिक कार्यालय के सभी कर्मचारियों शुभकामनाएं दी तथा अपने निर्धारित कार्य दायित्व को सुचारू रूप से करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। लोकार्पण समारोह मे जिला सैनिक बोर्ड के प्रमुख सदस्य एवं पूर्व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप कप्तान संजय कुमार पांडेय, वी.एस.एम., सूबेदार जवाहर लाल यादव तथा पैरा कमांडो पुरुषोत्तम कुमार चंद्र सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में कल्याण संयोजक सूबेदार शिवेंद्र नारायण पांडेय ने सभी का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post श्रीसूर्या पुष्पा फाउडेशन के सदस्यों ने जरूरतमंदों को शाल का किया वितरण
Next post निर्धारित दर से अधिक पर रेत लोडिंग और पर्ची जारी नहीं करने पर की जाएगी कार्यवाही
error: Content is protected !!