May 12, 2024

जोड़ों के दर्द से फौरन मिलेगी निजात, ये है घरेलू नुस्खे

भारत में काफी संख्या में लोग जोड़ों के दर्द से परेशान रहते हैं. हालांकि, ये अनियमित खान-पान और जीवनशैली की वजह से होता है. वहीं, बढ़ती उम्र के साथ ही इस परेशानी की शुरुआत हो जाती है. बुढ़ापे की यह बड़ी कष्टदायक बीमारी है. इससे चलने-फिरने और बार-बार उठने बैठने में काफी  दिक्कत होती है. इस वजह से शरीर में और भी कई और बीमारियां पैदा हो जाती हैं. आए दिन जोड़ों के दर्द से परेशान लोग आपको डॉक्टर के चक्कर लगाते दिख जाएंगे.

बता दें कि बढ़ती उम्र में मांसपेशियों में खिंचाव होने लगता है, जिस वजह से जोड़ों के आसपास की नसों में सूजन आने लगती है. इससे अकड़न महसूस होने लगती है और जोड़ों में दर्द बढ़ने लगता है. आज हम आपको यहां कुछ उपाय बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

एक कप दूध सेहत से भरपूर
एक कप दूध में एक छोटा चम्मच पिसी हल्दी, चौथाई छोटा चम्मच कद्दूकस किया हुआ अदरक और चुटकी भर काली मिर्च डालकर उबाल लें. गैस बंद करके इसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं और गुनगुना होने पर दूध पी लें. रोजाना इस दूध को पीएं जोड़ों का दर्द धीरे-धीरे दूर होने लगेगा.

ये फल जोड़ों के दर्द के लिए होते हैं फायदेमंद 
नींबू और संतरा जैसे फल जिनमें विटामिन सी पाया जाता है, इनका सेवन करें. ये जोड़ों के दर्द को कम कर सकते हैं. इसके अलावा ये फल हमारे इम्युन सिस्टम को मजबूत करते हैं.

घुटनों और कमर के दर्द में अदरक से मिलेगी राहत 
अदरक में जिंजरॉल होता है जो जोड़ों के दर्द के अलावा मांसपेशियों में खिंचाव को कम करने में सहायक है. रोज इसके रस के सेवन से से दर्द से निजात मिलेगी. अदरक के रस में एक नींबू का रस और आधा चम्मच शहद मिलाकर पिएं. घुटनों और कमर के प्रभावित हिस्से की अदरक के तेल से मालिश करने से दर्द में राहत मिलेगी.

घरेलू नुस्खों से जोड़ों के दर्द में ऐसे पाएं जल्द राहत
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, प्याज और लहसुन के सेवन से जोड़ों के दर्द में आराम  मिलता है. इनमें मौजूद तत्व जोड़ों के दर्द के लिए फायदेमंद होते हैं. इसके लिए आप दस लहसुन की कलियां 100 ग्राम पानी या दूध में मिला कर पीएं. इससे जल्दी आराम मिल सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ईद पर सड़क सुरक्षा की ईदी
Next post इन 4 चीजों से भी हो सकता है आपका ल‍िवर खराब
error: Content is protected !!