हाईटेक बस स्टैण्ड में गांजा बेचते युवक पकड़ाया, सिरगिट्टी पुलिस की कार्यवाही

बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पारूल माथुर के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारीयों को अवैध शराब ब्रिकी/शराब परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था, आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  (शहर)  उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक  (सिटी कोतवाली)  स्नेहिल साहू के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर विश्वस्त मुखबीर लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। कि दिनांक 19.07.2022 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति थैले मे मादक पदार्थ गांजा रखकर ब्रिकी हेतु नया बस स्टैण्ड तिफरा घूम रहा है सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर  एनडीपीएस एक्ट प्रावधानों का पालन करते हुये टीम गठित कर मय किट सामाग्री शासकीय पेट्रोलिंग वाहन से मुखबीर की सूचना पर तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु रवाना हुआ जो नया बस स्टैण्ड तिफरा पहुॅचकर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी गयी कुछ देर बाद एक संदेही जो एक प्लास्टिक के सफेद थैला पकड़कर जा रहा था जिसे रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम मोहम्मद आरिफ पिता मोहम्मद सगिर उम्र 34 वर्ष निवासी फिरोजाबाद थाना रामगढ उत्तरप्रदेश हा.मु. बजरंग चैक तालापारा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.) का निवासी बताया जो पूछताछ करने पर गोलमोल जबाव दे रहा था। संदेही मोहम्मद आरिफ के कब्जे में रखा क प्लास्टिक के सफेद थैला की तलाशी लेने पर थैला के अंदर ब्राउन कलर के टेप में लिपटा हुआ दो पैकेट में मादक पदार्थ गंाजा था, दोनों पैकेट को खोलकर मादक पदार्थ गंाजा को समरस कर तौल कराने पर गांजा का कुल वजन 01 किलो 800 ग्राम कीमती 9000 रूपये का पाया गया। आरोपी अ मोहम्मद आरिफ का कृत्य प्रथम दृष्टया अपराध सदर की धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का होना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।  प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी सागर पाठक, स.उ.नि. शीतला प्रसाद त्रिपाठी, प्र.आर. 610 शोभित केवट, आरक्षक शशीकांत जायसवाल, अफाक खान, जितेंद्र राव जाधव, अशोक कोरम एवं संजय यादव की अहम भूमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!