पार्किंग स्थल से एक्टिवा पार,सिविल लाइन में मामला दर्ज

बिलासपुर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक अपार्टमेंट से एक्टिवा पार हो गई है।प्रार्थी की रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी अंजोर दास मानिकपुरी निवासी शैलेन्द्र अपार्टमेंट जरहाभाठा ने बताया कि वह ड्राइवर का काम करता है।बजरंग कुमार जायसवाल पिता स्व भरत जायसवाल सीपत निवासी के यहां काम करता है।जहां उसके इस्तेमाल के लिये उसे एक एक्टिवा उसके मालिक ने दी है।दिनाक 11 अगस्त को अजोरदास एक्टिवा सी जी 10 एक्स 3197 को लेकर अपने घर गया।जहां अपार्टमेंट के पार्किंग में एक्टिवा खड़ी कर दिया।12 अगस्त को जब सुबह उसने देखा तो एक्टिवा पार्किंग स्थल में नही दिखी।जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने आज सिविल लाइन थाना पहुँचा।प्रार्थी की रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।