
लेकिमा तूफान से 50 लाख से अधिक लोग प्रभावित, मरने वालों की संख्या 30 हुई

बीजिंग. चीन के झेजियांग प्रांत में तूफान लेकिमा के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है, जबकि 18 अन्य के लापता होने की सूचना है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ज्यादातर मौतें योंगजिया काउंटी में हुईं, जहां मूसलाधार बारिश के चलते हुए भूस्खलन से नदियां अवरुद्ध हो गईं.बैरियर झील उफान पर आ गई और बाढ़ का पानी लोगों को दूर तक बहा ले गया. प्रांतीय बाढ़ नियंत्रण मुख्यालय ने कहा कि लगभग 10.8 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और झेजियांग में करीब 50 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
लेकिमा ने शनिवार दोपहर को वेन्लिंग, झेजियांग शहर में 187 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार हवाओं के साथ दस्तक दी और भारी बारिश ले आया. झेजियांग में, तूफान ने 173,000 हेक्टेयर से अधिक फसलों और 34,000 घरों को नुकसान पहुंचाया और सीधे तौर पर 14.57 अरब युआन (2 अरब डॉलर) की आर्थिक हानि हुई है.
बचाव अभियान जारी है. शनिवार को, 1,600 साल पुराने शहर लिन्हाई में भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई. शहर पूरी तरह से जलमग्न हो गया और बचावकर्मियों इनफ्लैटबल बोट की मदद से लोगों को बाहर निकालना पड़ा. बचाव दल ने कहा कि रविवार को बाढ़ का पानी कम होने लगा.
16 से अधिक नागरिक बचाव दलों ने लिन्हाई में फंसे निवासियों को बचाने के लिए स्वेच्छा से मदद की. शंघाई बाढ़ नियंत्रण अधिकारियों ने कहा कि तूफान के शंघाई की ओर बढ़ने के कारण शहर के लगभग 253,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. लेकिमा रविवार को उत्तर की ओर बढ़ रहा है.यह रविवार देर शाम को शानदोंग प्रांत के पूर्वी तट पर दस्तक देगा.
More Stories
जयपुर में राहुल गांधी ने की स्कूटी की सवारी
जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को जयपुर के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान महारानी कॉलेज में एक कार्यक्रम...
एशियाड का आगाज़ हरमनप्रीत, लवलीना ने थामा तिरंगा
हांगझोउ. ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ और पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकी के शानदार मिश्रण के साथ शनिवार को यहां हांगझोउ एशियाई खेल कुछ...
निज्जर पर भारत से साझा किए थे सबूत : ट्रूडो
टोरंटो . कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि उनके देश ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में...
स्थिर सरकार हो तो बड़े फैसले लेता है देश : मोदी
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित...
महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर
लखनऊ. सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले में शामिल मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है, जबकि...
महिलाओं को 33% आरक्षण पर संसद की मुहर
नयी दिल्ली. राज्यसभा से भी महिलाओं को आरक्षण देने वाला विधेयक बृहस्पतिवार को पास कर दिया। विधेयक के पक्ष में...
Average Rating